VIDEO: खेसारी का नया गाना हिट- ‘तेजस्वी के बिना सुधार ना होई, ऐ भाई लालू बिना चालू ई बिहार ना होई…’
बिहार में विधान परिषद चुनाव के पहले खेसारी लाल यादव का एक गाना जमकर वायरल हो रहा है. 'तेजस्वी के बिना सुधार ना होई, ऐ भाई लालू बिना चालू ई बिहार ना होई' म्यूजिक वीडियो देखें...
बिहार में पंचायत चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, जनता को अलग-अलग कलाकारों की चुनावी गीत जरुर सुनने को मिलते हैं. लेकिन अब इस बार विधान परिषद चुनाव में भी एक गाना काफी वायरल हो रहा है जो भोजपुरी के स्टार कलाकार खेसारी लाल यादव का गाया हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो को वैसे राजद नेता अनिल सम्राट के समर्थन में तैयार किया गया है लेकिन इसमें लालू यादव और तेजस्वी की तारीफ जमकर की गयी है. ‘तेजस्वी के बिना सुधार ना होई, ऐ भाई लालू बिना चालू ई बिहार ना होई…’ के बारे में जानें…
भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारीलाल यादव का एक राजनीतिक गाना काफी वायरल हो रहा है. राजद नेता अनिल सम्राट के समर्थन में गाया इस म्यूजिक वीडियो में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का गुणगान जमकर किया गया है. यूट्यूब पर रिलीज होते ही इस गाने ने पहले दिन ही रिकार्ड व्यूज हासिल कर लिये. राजद का समर्थन करते हुए खेसारी गाते है कि ‘लइका और बुढ़वा जवान बोलतावे, महंगी के नाव पर बाजार डोलतावे, तेजस्वी के बिना सुधार ना होई, ऐ भाई लालू बिना चालू ई बिहार ना होई…’
आदिशक्ति फिल्म्स यूट्यूब चैनल पर इस गाने को रिलीज किया गया तो देखते ही देखते लाखों व्यूज इस म्यूजिक वीडियो को मिल गये. 11 जनवरी को अपलोड किये गये इस वीडियो को 13 जनवरी तक करीब साढे 14 लाख लोगों ने देखा. डेढ लाख से अधिक लोगों के लाइक्स भी मिले हैं. इस गाने के लिरिक्स को कृष्णा बेदर्दी ने तैयार किया है. म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया और सिंगर खेसारी लाल यादव हैं.
बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो को जिस राजद नेता अनिल सम्राट के समर्थन में तैयार किया गया है वो अनिल सम्राट वहीं नेता हैं जिनकी दावेदारी इस बार हो रहे विधानपरिषद चुनाव में देखी जा रही है. हाल में ही अनिल सम्राट पंचायत चुनाव में जीते कई प्रतिनिधियों के साथ राबड़ी आवास गये थे. तेजस्वी की शादी के बाद पटना की सड़कों के किनारे कई बैनर-पोस्टर भी तेजस्वी-राजश्री के अनिल सम्राट ने लगवाए थे. अब विधानपरिषद चुनाव में किस्मत अजमा रहे अनिल सम्राट भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से भी नाता रखते हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan