Patna News : खो-खो प्रतियोगिता का सेमी फाइनल और फाइनल मैच आज
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय खो-खो टूर्नामेंट का उद्घाटन श्रीअरविंद महिला कॉलेज में प्रति कुलपति प्रो गणेश महतो ने किया
– फोटो है
– सेमी फाइनल में पहुंची गंगा देवी महिला कॉलेज और श्रीअरविंद महिला कॉलेज की टीमसंवाददाता, पटना
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय खो-खो टूर्नामेंट का उद्घाटन श्रीअरविंद महिला कॉलेज में प्रति कुलपति प्रो गणेश महतो ने किया. उद्घाटन सत्र के अवसर पर उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और कहा कि वर्तमान 21वीं सदी खेलों का व महिलाओं का है. उन्होंने खिलाड़ियों से हार-जीत की चिंता किये बगैर खेल भावना से ऊपर उठकर खेलने और अनुशासन बनाये रखने पर बल दिया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वित्तीय सलाहकार शशि रंजन ने खिलाड़ियों से कहा कि तन, मन और धन का स्रोत खेल है और खेल के माध्यम से भी सरकारी सेवाओं में नौकरी उपलब्ध है. इस अवसर पर पीपीयू के क्रीड़ा प्रभारी सह कुलानुशासक प्रो मनोज कुमार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल में चयनित खिलाड़ियों को अंतर विश्वविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए साउथ बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, बोधगया में भेजा जायेगा. कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने बताया कि इस खेल के लिए पहली बार श्रीअरविंद महिला कॉलेज सहित सात अन्य कॉलेज भाग ले रहे हैं.इन कॉलेजों ने लिया भाग
इस खेल प्रतियोगिता में शामिल होने वाले महाविद्यालयों में श्रीअरविंद महिला कॉलेज सहित सात कॉलेज हैं, जिनमें मदर्स टीचर ट्रेनिंग एकेडमी (फुलवारीशरीफ), एमडी कॉलेज (नौबतपुर), गंगा देवी महिला कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज, एएन कॉलेज, तपेंदू इंस्टीट्यूट्स ऑफ हायर स्टडीज और कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज है. वहीं खो-खो के लिए तकनीकी अधिकारियों में पंकज कुमार, राकेश कुमार, अशोक कुमार प्रियदर्शी, कौशल किशोर, नवीन कुमार, रोहित राज, हर्ष राज, अंकित कुमार और अमर कुमार थे.पहले दिन इनके बीच हुआ रोमांचक मुकाबला
पहला मैच जेडी वीमेंस कॉलेज और एएन कॉलेज के बीच हुआ, जिसमें जेडी वीमेंस कॉलेज को चार अंक और एनएन कॉलेज को दो अंक प्राप्त हुए. दूसरा मैच श्रीअरविंद महिला कॉलेज और गंगा देवी महिला कॉलेज के बीच हुआ, जिसमें श्रीअरविंद महिला कॉलेज को एक और गंगा देवी महिला कॉलेज को 3 अंक मिले. तीसरा मैच एमडी कॉलेज और तपेंदू इंस्टीट्यूट्स ऑफ हायर स्टडीज के बीच हुआ. इसमें एमडी कॉलेज को नौ और तपेंदू को आठ अंक मिले. चौथा मैच गंगा देवी महिला कॉलेज और मदर्स टीचर ट्रेनिंग एकेडमी के बीच खेला गया. इसमें गंगा देवी महिला कॉलेज को 15 अंक और मदर्स एकेडमी को तीन अंक मिले. अगला मैच एएन कॉलेज और एमडी कॉलेज के बीच हुआ, जिसमें एनएन कॉलेज नौ अंक प्राप्त कर विजेता रहा. श्रीअरविंद महिला कॉलेज और मदर्स टीचर ट्रेनिंग एकेडमी के बीच मैच खेला गया, जिसमें नौ अंक प्राप्त कर श्रीअरविंद महिला कॉलेज की टीम विजेता रही. शनिवार को इसका सेमी फाइनल और फाइनल मैच होगा. सेमी फाइनल मैच के लिए श्रीअरविंद महिला कॉलेज और गंगा देवी महिला कॉलेज की टीम ने क्वालीफाइ कर लिया है.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है