मोकामा में बच्ची का अपहरण पुलिस की दबिश के बाद छोड़ा
मोकामा . मरांची थाने के इंग्लिश गांव में श्रवण तांती की दो वर्षीय पुत्री मनीषा को अगवा कर लिया गया.
मोकामा . मरांची थाने के इंग्लिश गांव में श्रवण तांती की दो वर्षीय पुत्री मनीषा को अगवा कर लिया गया. पुलिस ने छापेमारी शुरू की तो बदमाश उसे मंदिर के पास छोड़कर फरार हो गये. इस मामले में इंग्लिश बस्ती की रहने वाली गुड़िया देवी को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है सोमवार की सुबह बच्ची अपने घर के आगे खेल रही थी. इसी दौरान उसे उठाकर गुड़िया फरार हो गयी. पहले तो परिजनों ने बच्ची की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. तब जाकर मंगलवार की सुबह मां कौशल्या देवी ने मनीषा के अपहरण की शिकायत थाने में दर्ज कराई. वहीं इस मामले में गुड़िया देवी को नामजद किया गया. अपहरण का मामला सामने आने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. वहीं थोड़ी ही देर में आरोपित गुड़िया देवी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर कई जगहों पर दबिश दी गयी. जिससे वारदात में शामिल अपराधी घबरा गये. उन्होंने गांव के मंदिर के आगे लाकर बच्ची को छोड़ दिया. ग्रामीणों ने बच्ची को देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस के साथ परिजन पहुंचकर बच्ची की पहचान की. अब पुलिस इस घटना में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गयी है. हालांकि अपहरण के पीछे अपराधियों के मकसद का पता नहीं चल सका है. गिरफ्त में आयी गुड़िया देवी मुंह खोलने को तैयार नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि अगवा बच्ची के माता-पिता मजदूर तपके के हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपिता गुड़िया और उसके परिवार से उसकी कोई दुश्मनी या अदावत नहीं है. कयास लग रहा है कि निहसंतान दंपति के हाथों बच्ची को बेचने की योजना रही होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है