संवाददाता, पटना : कोतवाली थाने के कमला नेहरू नगर से अपह्रत ढाई साल की बच्ची को अब तक पुलिस नहीं खोज पायी है. गुरुवार को परिजनों व मुहल्ले के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. अचानक सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. हाथों में बैनर लेकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते सभी थाने के अंदर चले आये. भीड़ को देख डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कोतवाली कृष्ण मुरारी प्रसाद व कोतवाली थानेदार राजन कुमार पहुंचे. कुछ लोग थाने में थे और कुछ थाने के पास सड़क के बीचोंबीच बैठ गये और प्रदर्शन करने लगे. इससे जाम लग गया. परिजनों का आरोप है कि घटना को दो सप्ताह से अधिक बीत चुका है, लेकिन पुलिस न तो उचित कार्रवाई कर रही है और न ही बच्ची को बरामद कर पायी है.
गिरफ्तारी कर बैठ गयी पुलिस:
परिजनों ने कहा, जब तक बच्ची नहीं मिलेगी, हम यहां से नहीं हटेंगे. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी कर बैठ गयी है. बच्ची कहां है, अब तक नहीं पता लगा पायी है. बच्ची की बरामदगी नहीं होने से परिजन और स्थानीय लोग बेहद नाराज हैं. डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने लोगों को समझाया और कहा कि भरोसा कीजिए, बच्ची को बरामद कर लिया जायेगा. समझाने के बाद परिजन व लोग शांत हो सके. मालूम हो कि बीते आठ नवंबर को कमला नेहरू नगर से मो. अज्जू की दो साल की बच्ची रुकसार लापता हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है