अपहृत किशोर चार घंटे में बरामद
बाढ़ थाना क्षेत्र के दाहौर गांव में रुपये के लिए किशोर के अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है.
बाढ़. बाढ़ थाना क्षेत्र के दाहौर गांव में रुपये के लेनदेन को लेकर किशोर के अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना मिलने के बाद बाढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दाहौर गांव से चार घंटे के भीतर किशोर को बरामद कर लिया.परिजनों को सूचना देकर उसे सौंप दिया गया. वहीं थाने में किशोर की मां के बयान पर केस दर्ज किया गया है, जिसमें हर्ष कुमार को आरोपित बनाया गया. पुलिस ने आरोपी के माता-पिता को हिरासत में ले लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. किशोर की मां ने बताया कि अपहरणकर्ता उससे फोन कर 40 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. वह खेत में काम करने के लिए गयी हुई थी. इसी दौरान उसकी पुत्री ने इस संबंध में सूचना दी. इसके बाद किशोर की खोजबीन शुरू की गयी. ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि पैसे का लेन देन का मामला था, जिसके कारण किशोर का अपहरण कर एक घर में में बंद कर दिया गया था. बाढ़ थाने में यह मामला जैसे ही आया, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज़ चार घंटे की भीतर बच्चे को सही सलामत गांव के ईंट भट्ठे के पास से बरामद कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है