अपहरण कर युवक की हत्या, शव को बोरे में बंद कर गंगा में बहाया

बाढ़. बाढ़ के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रैली गांव से 23 सितंबर की रात से लापता हुए युवक प्रिंस कुमार का शव पंडारक थाना क्षेत्र के अंतर्गत छपेरातर गांव के सामने गंगा नदी के किनारे बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 12:53 AM

बाढ़. बाढ़ के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रैली गांव से 23 सितंबर की रात से लापता हुए युवक प्रिंस कुमार का शव पंडारक थाना क्षेत्र के अंतर्गत छपेरातर गांव के सामने गंगा नदी के किनारे बरामद किया गया. मारपीट कर हत्या करने के बाद शव को अपराधियों ने बोरे में बंद कर ईंट डालकर गंगा नदी में बहा दिया था. ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जाम समाप्त कराने के लिए कई थानों की पुलिस को मौके पर भेजा गया. ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो शायद युवक की जान बच जाती. रैली गांव निवासी गौरी शंकर यादव का पुत्र प्रिंस कुमार (19 वर्ष) 23 सितंबर की रात से गायब था. परिजनों ने थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया गया. तीन दिन पहले ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ सड़क जाम कर प्रिंस को बरामद करने की मांग की थी. इसी दौरान शनिवार की सुबह को पंडारक थाने के छपेड़ातर गांव के पास अज्ञात का शव मिला. पुलिस ने जांच की तो परिजनों ने उसकी पहचान प्रिंस कुमार के रूप में की. ग्रामीणों ने इसके बाद गुस्से में आकर सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया. हाइवे को जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस संबंध मृतक के भाई ने बताया कि प्रिंस की हत्या अपहरण कर की गयी है. पुलिस समय पर सचेत होती तो उसे बचाया जा सकता था. अपराधियों ने प्रिंस की हत्या मारपीट करने के बाद की है. उसे चाकू से भी गोदा गया है. कई जगह जख्म के निशान मिले हैं. एनटीपीसी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि युवक के लापता होने के मामले की पुलिस तत्परता से जांच कर रही थी .इसी दौरान उसका शव पंडारक के छपेरातर गांव के पास मिला. उस पर पूर्व से कई आपराधिक केस दर्ज हैं.हत्या के तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास बाढ़. बाढ़ के सेशन कोर्ट ने 6 वर्ष पूर्व गोली मार हत्या करने के मामले में तीन आरोपितों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. उन पर अलग-अलग 25000 रुपये का जुर्माना भी किया गया है. तीनों आरोपी रॉकी कुमार, टुनटुन सिंह और अमित कुमार को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया है. अपर लोक अभियोजक प्रमोद कुमार ने बताया कि हाथीदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत औंटा टोला हिस्सातर गांव में 7 नवंबर 2018 की रात में अमर कुमार घर की छत पर सोया था. इसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. अमर की बहन निभा कुमारी में पांच लोगों पर केस किया था. अमर कुमार के पिता सुबोध सिंह की गोली मारकर हत्या 19 नवंबर 17 को कर दी गयी थी. इसमें अमर चश्मदीद गवाह था इस घटना में आरोपी अमित कुमार को जेल भेज दिया गया था. सजा से बचने के लिए जेल से ही अमित कुमार ने साजिश रच कर अमर को ठिकाने लगा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version