बाढ़ बुला बीमा कंपनी के अधिकारी का अपहरण, तीन लाख कराया ट्रांसफर
patna news:बाढ़. भदौर थाना क्षेत्र में पटना के बीमा कंपनी के अधिकारी को कुछ लोगों ने पॉलिसी करने के नाम पर अपहरण कर लिया. इसके बाद पिस्तौल दिखाकर उसके खाते से सवा 3 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिये
बाढ़. भदौर थाना क्षेत्र में पटना के बीमा कंपनी के अधिकारी को कुछ लोगों ने पॉलिसी करने के नाम पर अपहरण कर लिया. इसके बाद पिस्तौल दिखाकर उसके खाते से सवा 3 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिये. इसके बाद बाढ़ थाना क्षेत्र के लदमा गांव के पास मारपीट कर सड़क पर फेंक कर आरोपी चंपत हो गये. अधिकारी की पहचान पटना के एजियास फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के फाइनेंशियल रिलेशनशिप मैनेजर पिन्नू कुमार के रूप में हुई है जो नालंदा जिले के हिलसा थाना अंतर्गत गुलनी गढपर गांव निवासी है. घटना 29 नवंबर की है. जबकि प्राथमिकी बुधवार को दर्ज कराई गयी है. पीड़ित मैनेजर का कहना है कि उसके संस्थान में नालंदा के शोभाबीघा गांव निवासी अमित कुमार भी 3 महीना पूर्व नियुक्त हुआ था. अमित ने अधिकारी को फोन कर बताया कि बेगूसराय में डेढ़ लाख की पॉलिसी डील करनी है, बाढ़ पहुंचें. जब मैनेजर ट्रेन से बाढ़ पहुंचा तो उसने अमित को बुलाया. अमित स्टेशन के पास पहुंचा और बाइक से बेगूसराय जाने की बात की. इसके बाद बाइक पर पहले से दो व्यक्ति बैठे थे जिसके साथ मैनेजर को भी बिठाकर भदौर थाने के अजगरा गांव के पास लाया गया. मैनेजर को शक होने पर उसने पूछताछ की तो अमित ने खाना खाने की बात कही. इसके बाद अजगरा स्कूल की तरफ एक बोरिंग में जबरन ले जाकर मैनेजर को कैद कर दिया पिस्तौल दिखाकर पैन, आधार और एटीएम मैनेजर से मांगा. मैनेजर ने उसे पिन और पासवर्ड डर के मारे बताया जिसके आधार पर आरोपियों ने तीन बैंक ऐप से सवा तीन लाख रुपया की निकासी कर ली. इसके बाद 7 घंटे तक आरोपितों ने मारपीट कर मैनेजर को जख्मी कर नदमा गांव के पास बेहोशी की हालत में फेंक दिया. होश में आने पर ऑटो से बाढ़ स्टेशन पहुंच परिजनों को सूचना दी. भदौर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मैनेजर के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपों को लेकर जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है