21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशनरी दुकानदार का अपहरण, कमरे में बंधक बना जमकर पीटा

एसकेपुरी थाना क्षेत्र के वर्मा सेंटर से गुरुवार की देर शाम चार अपराधियों ने दुकान में घुसकर स्टेशनरी दुकानदार अनिल कुमार सिंह का अपहरण कर लिया.

– चार अपहरणकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया

– पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अपह्रत दुकानदार को बरामद किया

संवाददाता, पटना

एसकेपुरी थाना क्षेत्र के वर्मा सेंटर से गुरुवार की देर शाम चार अपराधियों ने दुकान में घुसकर स्टेशनरी दुकानदार अनिल कुमार सिंह का अपहरण कर लिया. दुकानदार को महेश नगर रोड नंबर 15 में ले जाकर उसे एक कमरे में बंधक बना जमकर पिटाई कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस में हड़कंप मच गया. मौके पर वरीय पदाधिकारी भी पहुंच गये. दुकान के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने गुरुवार की देर रात महेश नगर में छापेमारी कर पुलिस अनिल सिंह को सकुशल बरामद कर लिया. मौके से पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटनास्थल से कुछ लड़के फरार हो गये. पुलिस ने मामले में शास्त्रीनगर के शिवपुरी के अभिषेक कुमार, राजीव नगर के सनमुख सुंदरम, बेउर के छोटे सरकार उर्फ राजन और शिवपुरी के अमृत कुमार को गिरफ़्तार किया है. एसके पुरी थानेदार पंकज कुमार ने कहा कि गिरफ्तार लड़कों पर अपहरण का आरोप लगा है. दुकानदार के साथ मारपीट भी की गयी है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

दुकान में पहुंचे थे दस लड़के, मोबाइल ट्रैक कर पहुंची पुलिस

गुरुवार की देर शाम पांच बाइक से 10 लड़के वर्मा सेंटर पहुंचे. अनिल सिंह अपनी स्टेशनरी दुकान पर बैठे थे. सभी अंदर गये और दुकानदार के साथ मारपीट करने लगे. दुकान से निकाला और जबरदस्ती उन्हें अपनी बाइक पर बैठाकर अपने साथ लेकर चले गये. दुकानदार के भाई समीर सिंह भी वर्मा सेंटर के आसपास ही थे. उन्हें जब घटना की जानकारी हुई तब उन्होंने डायल 112 पर सूचना दी. सूचना मिलते ही डायल 112 और एसके पुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस घटनास्थल के पास का सीसीटीवी फुटेज चेक किया. इस दौरान अभिषेक की पहचान हुई और उसके मोबाइल को ट्रैक करते हुए पुलिस देर रात को महेश नगर रोड नंबर 15 में छापेमारी कर अनिल को बरामद कर लिया और चार को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार युवक ने कहा पत्नी से किया था छेड़खानी

गिरफ्तार चार युवकों में से एक युवक ने पुलिस से कहा कि 31 दिसंबर की रात वह महेश नगर में अपनी पत्नी के साथ एक दुकान पर चाय पी रहा था. वहां मनीष नाम के युवक ने उसकी पत्नी पर फब्ती कसा. विरोध करने पर मनीष ने युवक को धमकाया भी. युवक का आरोप है कि मनीष के साथ उस वक्त अनिल भी थे. आरोपित लड़के अनिल से मनीष का पता पूछ रहे थे और उसे सामने लाने को कहा रहे थे. हालांकि पुलिस मामले की अभी छानबीन कर रही है. आरोपितों के मोबाइल को खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें