Loading election data...

एम्स में अब किडनी ट्रांसप्लांट और नवजातों के इलाज की सुविधा

Patna News : बिहार के 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी स्त्री-पुरुषों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 12:56 AM

संवाददाता, पटना/फुलवारीशरीफ

बिहार के 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी स्त्री-पुरुषों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनेगा. इस कार्ड से 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज होगा. इस योजना के तहत बिहार में 70 साल से अधिक उम्र के 50 लाख लोगों को लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इस योजना की वर्चुअल तरीके से शुरूआत की. पटना को चार योजनाओं की सौगात मिली. इस कार्यक्रम में पटना से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी जुड़े. इस योजना के तहत कोई भी इसके दायरे में आना वाला व्यक्ति आयुष्मान एप पर जाकर अपना नाम जुड़वा सकेगा. साथ ही काॅमन सर्विस सेेंटर से भी आयुष्मान कार्ड के लिए नाम जोड़े जा सकेंगे. प्रधानमंत्री ने चुनावी घोषणा पत्र और केंद्रीय बजट में सत्तर साल के उम्र के बुजुर्गों को पांच लाख तक की इलाज मुफ्त कराने की इस योजना की चर्चा की थी. लांचिंग समारोह में दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, आयुष मंत्री प्रताव राव जादव आदि मौजूद थे. इस योजना के साथ ही प्रधानमंत्री ने पटना एम्स को भी चार योजनाओं की सौगात दी. पटना एम्स में ड्रोन सेवाओं, किडनी प्रत्यारोपण इकाई, नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआइसीयू) व सक्रिय श्वास समन्वयक के साथ उच्च ऊर्जा रैखिक त्वरक का उद्घाटन किया गया. इन चारों योजनाओं पर 35.91 करोड़ खर्च किये गये हैं. इधर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इससे बिहार के 40 लाख बुजुर्ग पांच लाख तक मुफ्त इलाज कराने का लाभ उठा सकेंगे. परिवार के बुजुर्गों के इलाज के लिए खेत-मकान नहीं बेचना पड़ेगा.2025 में पटना एम्स को मिलेगी 27 एकड़ जमीन : मंगल पांडेय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने पटना एम्स को 27 एकड़ जमीन देने की घोषणा की थी. आगामी वर्ष 2025 में सरकार जमीन प्रदान कर देगी. बिहार देश के कुछ चुनिंदा राज्यों में एक है, जहां आयुष के क्षेत्र में मुख्यमंत्री एक साथ कैबिनेट में 850 करोड़ की योजना की स्वीकृति देते हैं. 70 वर्ष से उपर विशिष्ट नागरिकों को सुविधा प्रदान करना ऐतिहासिक पहल है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करते हैं. मौके पर पटना एम्स में फुलवारी शरीफ के विधायक गोपाल रविदास,स्वास्थ्य समिति के इडी सुहर्ष भगत, संयुक्त सचिव शशांक शेखर सिन्हा, आदित्य प्रकाश, डॉ सुब्रत सिन्हा, एम्स पटना के निदेशक डा गोपाल क्रूस पाल, कार्यपालक निदेशक डा राजीव कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version