Patna News :
एम्स, पटना में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा सोमवार से शुरू कर दी जायेगी. एक मां अपने बेटे को किडनी दान देकर जान बचायेगी. यहां किडनी ट्रांसप्लांट में मात्र तीन लाख रुपये खर्च होंगे.
संवाददाता, पटना : एम्स, पटना में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा सोमवार से शुरू कर दी जायेगी. एक मां अपने बेटे को किडनी दान देकर जान बचायेगी. एम्स प्रशासन की ओर से पहली बार किडनी ट्रांसप्लांट किया जा रहा है. इसकी तैयारी एम्स प्रशासन के नेफ्रोलॉजी विभाग की ओर से कर ली है. एम्स के अधिकारियों के मुताबिक संस्थान को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानव अंग व उत्तक प्रत्यारोपण अधिनियम 1994 के तहत एम्स पटना को किडनी ट्रांसप्लांट की मंजूरी मिल चुकी है. संस्थान में पहली बार किडनी ट्रांसप्लांट होने जा रहा है. मालूम हो कि बिहार में पटना एम्स किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा वाला दूसरा सरकारी अस्पताल हो जायेगा. आइजीआइएमएस में यह सुविधा पहले से उपलब्ध है.
इन डॉक्टरों को मिली है ट्रेनिंग
एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सात डॉक्टरों की एक टीम बनायी गयी है. इन डॉक्टरों को पीजीआइ, चंडीगढ़ में ट्रेनिंग दी जा चुकी है. ट्रेनिंग पाने वाले डॉक्टरों में डॉ कमलेश गुंजन, डॉ विपिन चंद्रा, डॉ अभ्युदय, डॉ नीरज कुमार, डॉ उपासना सहित एनेस्थेसिया विभाग के डॉक्टर शामिल हैं.
मात्र तीन लाख में होगा किडनी ट्रांसप्लांट
एम्स प्रशासन के मुताबिक यहां मात्र तीन लाख रुपये में ही किडनी ट्रांसप्लांट किया जायेगा, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में ट्रांसप्लांट कराने में आठ से 10 लाख रुपये लगते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है