कैंपस : दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए किलकारी के बच्चे जा रहे भोपाल
किलकारी बिहार बाल-भवन की लेखन-विधा के बच्चे अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए 24-25 जून को भोपाल जा रहे हैं.
संवाददाता,पटना किलकारी बिहार बाल-भवन की लेखन-विधा के बच्चे अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए 24-25 जून को भोपाल जा रहे हैं. भोपाल-भ्रमण-सह- विविधायोजन नाम से इस कार्यक्रम में 11 लड़कियां, 06 लड़कों सहित एक-एक पुरुष-महिला गाइड/संरक्षक कुल 19 लोग जा रहे हैं. 23 जून की सुबह ट्रेन से चलकर 24 जून की सुबह ये लोग भोपाल पहुंचेंगे. किलकारी लेखन विधा के प्रशिक्षक वीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि यह आयोजन बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध-केंद्र भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में होगा. शोध-केंद्र के बच्चों, प्रशिक्षकों, साथ ही वहां के कुछ नामी-गिरामी साहित्यकारों की इस आयोजन में शिरकत होगी. इसमें मुख्य होंगे- साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश के निदेशक, देवपुत्र, हरिद्रा, साक्षात्कार पत्रिका के संपादक डॉ विकास दवे, राजकुमारी चौकसे, मीना सोलंकी, सुनीता प्रकाश, अरविंद शर्मा, अशोक धमेनिया, डॉ प्रीति प्रवीण खरे, सुधा दुबे, बिहारी लाल सोनी (हास्य-मनोरंजन) कीर्ति श्रीवास्तव इत्यादि. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन शोध- केंद्र के सचिव महेश सक्सेना करेंगे, वहीं किलकारी के प्रशिक्षक वीरेंद्र कुमार पाठक द्वारा परिचय प्रस्तुत किया जायेगा. 24 जून को परिचय-सत्र के बाद वहां के कुछ प्रसिद्ध बाल साहित्यकारों की कविताओं को बच्चे सुनेंगे, फिर उनसे बातचीत/ संवाद होगा. 25 जून को वहां के राज्य- संग्रहालय, जनजातीय, ताल, मानव- संग्रहालय, मानव-भवन इत्यादि के भ्रमण के बाद मानव-संग्रहालय में बाल कवि गोष्ठी आयोजित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है