किलकारी के विद्यार्थियों ने पुरस्कार जीतकर बढ़ाया मान
किलकारी के रिसर्च और डेवलपमेंट लैब (विज्ञान प्रभाग) के छात्र अर्पित, अभिजीत और शंभवी की टीम मेटल ने सैमसंग सॉल्व फॉर टुमॉरो 2024 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया है.
संवाददाता, पटना किलकारी के रिसर्च और डेवलपमेंट लैब (विज्ञान प्रभाग) के छात्र अर्पित, अभिजीत और शंभवी की टीम मेटल ने सैमसंग सॉल्व फॉर टुमॉरो 2024 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया है. मेटल टीम ने यूथ ट्रैक में एनवायरनमेंट चैंपियन का पुरस्कार जीतकर पूरे देश का मान बढ़ाया है. प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले नयी दिल्ली में चार अक्तूबर को आयोजित किया गया था. उन्होंने भूजल से आर्सेनिक हटाने की तकनीक विकसित की है जिसके लिए उन्हें 50 लाख रुपये का सीएसआर अनुदान और आइआइटी दिल्ली में इनक्यूबेशन सपोर्ट प्राप्त हुआ. टीम मेटल ने इस प्रतियोगिता में सफलतापूर्वक कई चरणों को पार किया है. इसमें 18,000 से अधिक आवेदनों के साथ शुरुआत हुई थी. क्षेत्रीय राउंड के बाद, वे शीर्ष 100, फिर शीर्ष 50, फिर शीर्ष 10 और अंततः शीर्ष 5 में पहुंचे. सैमसंग के वैश्विक सीएसआर विजन के साथ जुड़े इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को शिक्षा और कौशल प्रदान करना है ताकि वे भविष्य में अपनी अलग पहचान स्थापित कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है