16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कराटे में किलकारी की अपराजिता को मिला रजत पदक

19 से 21 जनवरी 2025 तक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप 2024-25 में किलकारी की अपराजिता सिंह ने कराटे में रजत पदक जीता

संवाददाता, पटना 19 से 21 जनवरी 2025 तक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप 2024-25 में किलकारी की अपराजिता सिंह ने कराटे के कुमिते वर्ग ( 68 केजी भार में) में रजत पदक जीता. किलकारी में मेडल प्राप्त करके आये इन बच्चों को निदेशक ज्योति परिहार ने सम्मानित किया गया. इस उपलब्धि के लिए बच्चों के कराटे प्रशिक्षक कन्हैया कुमार सिंह ने शुभकामनाएं दीं. साल 2023 में भी अपराजिता सिंह 67वें नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 कराटे इवेंट में कांस्य पदक जीत चुकी हैं. इसके लिए बिहार सरकार द्वारा ‘बिहार खेल सम्मान’ से सम्मानित भी हो चुकी हैं. अपराजिता वर्ष 2013 से किलकारी में कराटे सीख रही हैं. इस बीच इन्होंने कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीता है. अपराजिता इस खेल के माध्यम से अपने जैसी और बच्चियों को प्रशिक्षित कर आत्मरक्षा के लिए तैयार करना चाहती हैं. इनके कोच कन्हैया कुमार सिंह का सपना है कि अपराजिता एशियन गेम में गोल्ड मेडल लाकर बिहार का नाम रौशन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें