दोस्त की हत्या कर शव रेल लाइन किनारे झाड़ी में फेंका, एक गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ . पुलिस ने एक युवक का शव परसा बाजार रेलवे लाइन किनारे झाड़ी से बरामद किया है. युवक की पहचान रहिमपुर निवासी जैकी यादव (25 वर्ष) के रूप में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 12:40 AM

फुलवारीशरीफ . पुलिस ने एक युवक का शव परसा बाजार रेलवे लाइन किनारे झाड़ी से बरामद किया है. युवक की पहचान रहिमपुर निवासी जैकी यादव (25 वर्ष) के रूप में हुई. जैकी रहीमपुर निवासी ललित प्रसाद के चार बेटे न एक बेटी में तीसरे नंबर पर था. जैकी 25 अगस्त को अपने दो दोस्तों के साथ निकाला था उसके बाद से वह नहीं लौटा. परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस छानबीन कर ही रही थी इस बीच रेलवे लाइन किनारे झाड़ी से बदबू आने पर शव बरामद किया गया. शव की शिनाख्त होने के बाद परिजनों ने उसके तीन दोस्तों पर हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने एक नामजद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया और मोबाइल से सिम निकाल कर उससे नष्ट कर दिया था. पुलिस फरार अन्य हत्या आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं मृतक के घर उसके शव के बरामद होने की जानकारी मिलते ही परिवार में रोना-पिटना मच गया. गांव के लोगों ने बताया कि जैकी के पिता ललित प्रसाद पेंटिंग का काम करते हैं. बेटा जैकी अभी कोई काम धाम नहीं करता था. परसा बाजार थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि रहिमपुर निवासी जैकी के परिजनों ने थाना में अपने बेटे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया था कि उसका बेटा जैकी तीन दोस्तों के साथ पुनपुन गया था मगर वापस नहीं आया और ना ही उसका मोबाइल लग रहा है. यह घटना 25 अगस्त की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि सुबह-सुबह झाड़ी के पास घास काटने गए लोगों ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. शव को देखने से ऐसा लगता है कि जिस दिन वह लापता हुआ उसी दिन उसकी हत्या कर दी गयी. शव से काफी दुर्गंध आ रही थी और सड़ गल गया था. पुलिस ने शव मिलने के बाद उसके एक दोस्त विक्की को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार विक्क पूछताछ में यह बात साफ हो गया है कि हत्या इन्हीं दोस्तों ने मिल कर करने के बाद शव को फेंक दिया था. हत्या के पीछे की वजह क्या है अभी तक परिवार वाले भी नहीं बता पा रहे हैं. प्रेम प्रसंग सहित हर तरह के पहलू पर पुलिस टीम तहकीकात कर रही है. घटनास्थल पर एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version