पंडारक. रविवार की रात अपराधियों ने तेज हथियार से गला रेतकर एक युवक की हत्या कर दी और शव को थाना क्षेत्र के हाफीजपुर करमौर गांव के निकट स्थित खेत में फेंक दिया.
मृतक की पहचान बाढ़ थाना के अगवानपुर गांव निवासी उमेश महतो के 18 वर्षीय पुत्र रौतम कुमार के रूप में की गयी. अवर निरीक्षक रवि रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें एक ज्ञात और तीन अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक अपराधी चरित्र का था. मृतक के पिता उमेश महतो का कहना है कि उसके पुत्र की हत्या मोबाइल को लेकर दोस्तों ने की है. वहीं पुलिस ने गोवाशा शेखपुरा स्थित गोल्डेन कुमार के ननिहाल के घर पर दबिश दी, जहां रौतम कुमार को लेकर वह आया था, पुलिस के पहुंचने के पहले सभी लोग घर में ताला लगाकर फरार हो गये.भाई गौतम कुमार ने बताया कि रविवार को करीब दोपहर बाद तीन बजे उसी गांव के पुरायबागी टोला निवासी साथी गोल्डेन कुमार अपने एक अन्य दोस्त के साथ रौतम को घर से बुलाकर ले गया . रौतम के देर रात घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन देर रात होने के कारण कुछ पता नहीं चला. इस बीच रौतम कुमार के परिजनों ने खोजबीन करते सोमवार की सुबह गोवाशा शेखपुरा पहुंचे. वहां पता चला कि एक शव हाफीजपुर करमौर गांव के पास खेत में पड़ा है. परिजन जब वहां पहुंचे तो रौतम कुमार का शव देखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है