Bihar By Election Result: ढह गया RJD का ‘बेलागंज किला’, JDU ने सुरेंद्र यादव के बेटे को हराया

Bihar By Election Result: बिहार के बेलागंज सीट पर एनडीए ने जीत का झंडा गाड़ दिया है. यहां से सात बार जीते राजद नेता सुरेंद्र यादव के बेटे को जदयू उम्मीदवार ने हराया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 23, 2024 1:08 PM

Belaganj vidhan sabha result 2024: बिहार के गया की बेलागंज विधानसभा सीट को राजद का मजबूत किला माना जाता है. यहां राजद नेता सुरेंद्र यादव का दबदबा रहा है. सुरेंद्र यादव सात बार यहां से चुनाव जीतकर विधायक बने. पिछले पांच चुनाव में लगाातर उन्हें इस सीट पर जीत मिली थी. बिहार चुनाव 2020 में भी उन्होंने ही यहां जीत का झंडा गाड़ा था. लोकसभा चुनाव 2024 में वो मैदान में उतरे और जहानाबाद के सांसद बने. जिसके बाद बेलागंज सीट खाली हुई और यहां उपचुनाव कराया गया. लेकिन अब यह सीट राजद से छीन ली गयी है. जदयू ने अपना झंडा यहां गाड़ दिया है.

बेलागंज में पिछड़े राजद उम्मीदवार

गया के बेलागंज उपचुनाव में एनडीए की जीत लगभग तय मानी जा रही है. 11वें राउंड की गिनती पूरी होने पर राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव को 51210 मत मिले थे जबकि एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी को 72178 को मत मिले थे. 20 हजार से अधिक का अंतर दोनों प्रत्याशियों के बीच था. जदयू उम्मीदवार मनोरमा देवी के समर्थक जश्न में डूबे दिखे. मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी यादव मतगणना केंद्र पहुंचे और जीत के लिए समर्थकों को बधाई और धन्यवाद दिया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Video-2024-11-23-at-12.44.32-PM.mp4
जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी यादव

सांसद सुरेंद्र यादव का मजबूत किला रहा है बेलागंज

बता दें कि बेलागंज सीट पर सुरेंद्र यादव पिछले पांच बार से और कुल 7 बार चुनाव जीतते आए हैं. उपचुनाव में उनके बेटे को हार का सामना करना पड़ा. इस सीट पर 1990 से सुरेंद्र यादव राजद का झंडा गाड़ते रहे. 1998 में जनता दल के महेश यादव यहां से जीते उसके बाद सुरेंद्र यादव ही लगातार पांच बार जीते हैं. सुरेंद्र यादव के पहले कांग्रेस के उम्मीदवार दो चुनाव में जीते थे. अब इस सीट पर जदयू के उम्मीदवार की जीत हुई है.

Next Article

Exit mobile version