संवाददाता, पटना किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजय किर्लोस्कर ने प्रदेश के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र से मुलाकात की है. शुक्रवार को उद्योग विभाग के कार्यालय आकर उन्होंने बिहार के औद्योगिक परिदृश्य में बदलाव पर व्यापक चर्चा की. किर्लोस्कर ग्रुप के प्रबंध निदेशक पहली बार पटना आये हैं. वे 19 अक्तूबर को एक शैक्षणिक संस्थान के कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस अवसर पर उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी,उद्योग निदेशक आलोक रंजन घोष एवं चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान, पटना के निदेशक प्रो राणा सिंह भी उपस्थित रहे. इस दौरान बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने उन्हें बिहार के औद्योगिक विकास की विस्तार से जानकारी दी. सचिव प्रेयसी ने बिहार के औद्योगिक परिदृश्य के बारे में किर्लोस्कर से विमर्श किया. दूसरी तरफ, उद्योग विभाग के कार्यालय कक्ष में भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी इ श्रीनिवास एवं निदेशक राकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस दौरान पीएम गति शक्ति योजना के माध्यम से बिहार के उद्योग एवं पर्यटन क्षेत्र को किस प्रकार लाभान्वित किया जा सकता है इसपर विस्तृत चर्चा हुई. प्रदेश के उद्योग मंत्री मिश्र ने बताया कि पीएम गति शक्ति के राष्ट्रीय पोर्टल पर बिहार के पर्यटन स्थलों तथा औद्योगिक क्षेत्रों को टैग करने के संबंध में भी व्यापक विमर्श हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है