विभिन्न मांगों को लेकर किसान सभा का मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन
विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया. भाकपा माले कार्यालय से निकला प्रदर्शन नगर के विभिन्न मांगाें से होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे.
मसौढ़ी. विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया. भाकपा माले कार्यालय से निकला प्रदर्शन नगर के विभिन्न मांगाें से होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे. बाद में उन्होंने सभा की जिसमें वक्ताओं ने कहा कि किसानों के सामने पटवन एक समस्या है जिस पर सरकार द्वारा गंभीरता नहीं दिखायी जा रही है. किसान सभा के प्रखंड सचिव शशि भूषण ने कहा कि सरकार ने चार बार कृषि रोड मैप बनाये हैं, लेकिन आज तक किसानों को पटवन की सुविधा नहीं दे पायी है. ऐसे में सिंचाई के लिए सोन गंडक कोसी परियोजना का आधुनिकीकरण करने, नहरों में स्थाई जल प्रबंधन के लिए डैम का निर्माण, सिंचाई संसाधनों के जीर्णोद्धार, सभी किसानों को मुफ्त बिजली देन सहित अन्य मांग की. बाद में मुख्यमंत्री के नाम लिखे गये ज्ञापन को बीडीओ को सौंपा. मौके पर बिटेश्वर यादव, विनोद यादव, ललन यादव,मुनरिक, किसान नेत्री मिंता देवी समेत दर्जनों किसान नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है