Bihar News: बिहार से सिलीगुड़ी का सफर होगा और आसान, सीमांचल में इस फोरलेन सड़क को मिली मंजूरी…
Bihar News: बिहार से सिलीगुड़ी का सफर आसान होने वाला है. एक नयी फोरलेन सड़क को मंजूरी मिली है. जिसके बाद सीमांचल की भी राह आसान होगी.
बिहार के दो सड़क परियोजनाओं को केंद्र सरकार से मंजूरी मिली है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया X पर दी है. इन दो सड़क परियोजनाओं में एक सड़क आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे है जबकि दूसरी सीमांचल इलाके की फोरलेन सड़क है.किशनगंज-बहादुरगंज के बीच 24.849 किलोमीटर की फोरलेन हाइवे बनने वाली है. इस सड़क के तैयार होने पर बिहार से सिलीगुड़ी का सफर भी और आसान हो जाएगा.
किशनगंज- बहादुरगंज फोरलेन को मंजूरी
बिहार के किशनगंज जिले में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को मंजूरी केंद्र सरकार ने दे दी है. इस प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग-27 और राष्ट्रीय राजमार्ग – 327 ई को जोड़ा जाएगा. इसके लिए किशनगंज- बहादुरगंज प्रखंड में 24.849 किलोमीटर लंबा फोरलेन हाईवे बनाया जाएगा.
ALSO READ: बिहार के कटिहार नाव हादसे में 7 लोग अब भी लापता, साढ़े पांच घंटे बाद पहुंची थी NDRF की टीम
सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे तक जाने में होगी सहूलियत
किशनगंज-बहादुरगंज के बीच बनने वाली इस सड़क परियोजना पर 1117.01 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. एक महत्वपूर्ण आर्थिक कॉरिडोर का हिस्सा बनने वाला यह फोरलेन पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर को सीधा जोड़ देगा. इस फोरलेन के बन जाने के बाद विभिन्न शहरों से सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे तक जाने में और अधिक सहूलियत हो जाएगी. लोग कम समय में लंबी दूरी के इस सफर का आनंद ले सकेंगे. इस फोरलेन के बनने से स्थानीय लोगों को भी लाभ होगा और आर्थिक विकास भी होगा.
बिहार को दो सड़कों की सौगात
किशनगंज की इस फोरलेन सड़क के अलावे केंद्र सरकार ने रामनगर से कच्ची दरगाह तक सिक्सलेन सड़क के लिए भी 1082.85 करोड़ की लागत सहित मंजूरी दे दी है.यह आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे का हिस्सा होगा. 2200 करोड़ के दो प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है.