Patna news : जिले के 1209 स्कूलों में तैयार किये जायेंगे किचेन शेड और भंडार गृह

जिले के सरकारी स्कूलों में चलने वाले मध्याह्न भोजन के लिए सभी स्कूलों में किचेन शेड का होना अनिवार्य है

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 7:01 PM
an image

संवाददाता, पटना

जिले के सरकारी स्कूलों में चलने वाले मध्याह्न भोजन के लिए सभी स्कूलों में किचेन शेड का होना अनिवार्य है. जिले के कुल 2548 स्कूलों में मध्याह्न भोजन का संचालन किया जाता है. लेकिन मध्याह्न भोजन तैयार करने के लिए 1209 स्कूलों में किचेन शेड और भंडार गृह की स्थिति ठीक नहीं है. चयनित किये गये इन स्कूलों में जहां नये किचेन शेड और भंडार गृह की आवश्यकता होगी, वहां नये सिरे से निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. इसके अलावा किचेन शेड और भंडार गृह की आवश्यकता के अनुसार जीर्णोद्धार कार्य भी शुरू किया जायेगा. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से चयनित की गयी 1209 स्कूलों में इंजीनियर्स की टीम निरीक्षण कर यह रिपोर्ट तैयार करेगी कि कितने स्कूलों में नये निर्माण और किन स्कूलोंं में किचेन शेड का जीर्णोद्धार किया जायेगा. निर्माण कार्य के लिए प्रत्येक स्कूल को डेढ़ से दो लाख रुपये दिये जायेंगे.

अनाज और बर्तन रखने के लिए भी होगी अलग जगह

स्कूलों में तैयार किये जाने वाले किचेन शेड में खाना बनाने के लिए स्लैब और बर्तन रखने के लिए भी अलग से जगह तैयार की जायेगी. इसके साथ ही मध्याह्न भोजन में इस्तेमाल किये जाने वाले अनाज को सुरक्षित रखने के लिए भंडार गृह में स्टोरेज रेक और बर्तन रखने के लिए दीवार में अलमारी भी तैयार की जायेगी, ताकि कोई बर्तन चोरी न हो और जानवर भी बर्तन की पहुंच से दूर रहें. इसके अलावा खाना तैयार करने के लिए किचेन शेड में खाना बनाकर उसे रखने के लिए चबूतरे का निर्माण भी किया जायेगा.

इन प्रखंडों के इतने स्कूलों में किचेन शेड की स्थिति ठीक नहीं

अथमलगोला- 39

बख्तियारपुर- 58

बाढ़- 37

बेलछी- 49

बिहटा- 58

बिक्रम- 82

दानापुर- 78

दनियावां- 46

धनरुआ- 48

दुल्हिन बाजार- 69

फतुहा- 56

घोषवारी- 54

खुशरूपुर- 53

मनेर- 62

मसौढ़ी- 86

मोकामा- 44

नौबतपुर- 87

पालीगंज- 113

पुनपुन- 47

पंडारक- 43

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version