KK Pathak : बेतिया राज की जमीन पर केके पाठक का एक्शन, 7957 करोड़ आंकी गयी है कीमत

KK Pathak : बिहार के चर्चित आईएएस अधिकारी केके पाठक और बिहार का बेतिया राजघराना द एक बार फिर से चर्चा में हैं. इसका कारण है केके पाठक द्वारा बेतिया राज की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए छेड़ा गया अभियान.

By Anand Shekhar | October 26, 2024 7:08 AM
an image

KK Pathak : बिहार का बेतिया राजघराना इन दिनों चर्चा में है. बेतिया राज की बेशकीमती संपत्ति उत्तर प्रदेश के आठ और बिहार के छह जिलों में फैली हुई है. जो 15358 एकड़ में फैली हुई है. लेकिन इस राजघराने का कोई वारिस नहीं है. इसलिए बेतिया राज की सारी संपत्ति बिहार सरकार के अधीन है. लेकिन अधिकांश जमीन पर अतिक्रमण है. राज्य सरकार ने चार्टर्ड अकाउंटेंट से बेतिया राज की कुल जमीन की कीमत का आकलन करवाया है.

बेतिया राज के संपत्ति की कितनी है कीमत

चार्टर्ड अकाउंटेंट के आकलन में बेतिया राज की जमीन की कुल कीमत 7957 करोड़ रुपए आंकी गई है. जिसमें बिहार में जमीन की कीमत 7107 करोड़ रुपए और उत्तर प्रदेश में 851 करोड़ रुपए है. इस राजपरिवार के पास बिहार में 15215 एकड़ और उत्तर प्रदेश में 143 एकड़ जमीन है.

केके पाठक ने लिया एक्शन

दरअसल चर्चित आईएएस अधिकारी केके पाठक को राजस्व पर्षद का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद बेतिया की जमीन एक बार फिर चर्चा में आ गई है. केके पाठक ने बेतिया राज की हजारों एकड़ जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया है. इन जमीनों से अवैध अतिक्रमण हट जाने के बाद राज्य सरकार को बड़ा फायदा होगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: दाना तूफान का कल भी दिखेगा असर, बारिश के आसार, तापमान में आयी बड़ी गिरावट

बिहार में कहां-कहां है बेतिया राज की जमीन

जिलाकुल जमीन (एकड़)कीमत (करोड़)
पश्चिम चंपारण 9758 4238.90
पूर्वी चंपारण53202566.04
सीवान070.76
गोपालगंज354.59
छपरा88239.61
पटना0456.89

उत्तर प्रदेश में बेतिया राज की जमीन

जिलाकुल जमीन (एकड़)कीमत (करोड़)
इलाहाबाद4 117.56
बस्ती6 14.29
अयोध्या1 4.29
गोरखपुर 50 353.85
कुशीनगर61 49.33
महाराजगंज 7 13.13
मिर्जापुर01244.36
वाराणसी10 53.78

Trending Video

Exit mobile version