केके पाठक को मिली नई पोस्टिंग, राजस्व विभाग में नहीं किया था ज्वाइन

आईएएस केके पाठक को एक बार फिर से नई पोस्टिंग दी गई है. इससे पहले शिक्षा विभाग से उनका तबादला राजस्व विभाग में किया गया था. लेकिन वहां उन्होंने पदभार नहीं ग्रहण किया था.

By Anand Shekhar | July 3, 2024 8:37 PM

KK Pathak News: बिहार सरकार ने करीब एक महीने से छुट्टी पर चल रहे 1990 बैच के आईएएस अधिकारी केके पाठक को नई पोस्टिंग दी है. केके पाठक अब राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य होंगे. इसके अलावा वे बिपार्ड के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

शिक्षा विभाग से राजस्व विभाग में हुआ था ट्रांसफर

राज्य सरकार ने इससे पहले शिक्षा विभाग से केके पाठक का ट्रांसफर करते हुए उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर स्थानांतरित किया था. लेकिन केके पाठक ने वहां जॉइन नहीं किया. जिसके बाद अब राज्य सरकार ने राजस्व विभाग में अपर मुख्य सचिव के रूप में उनकी पोस्टिंग की अधिसूचना रद्द कर दी है.

छुट्टी से लौटने के बाद नए पद पर देंगे योगदान

अवकाश से लौटने के बाद केके पाठक को नये पद पर योगदान के लिए कहा गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में दीपक कुमार सिंह फिलहाल अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे. इसके साथ ही विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद को राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य के अतिरिक्त प्रभार के पद से मुक्त कर दिया गया है.

Also Read: शिक्षा विभाग के ACS ने जारी किया 8 पन्नों का फरमान, हर हफ्ते BEO-DEO लगाएंगे दरबार

आईएएस कमलेश सिंह का भी हुआ तबादला

वहीं 2013 बैच के आइएएस अधिकारी कमलेश कुमार सिंह को पूर्णिया के बंदोवस्त अधिकारी से तबादला करते हुए निदेशक भू अर्जन के पद पर तैनाती की गयी है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

Next Article

Exit mobile version