35 जिला अस्पतालों में केएमसी कॉर्नर

राज्य के 35 जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों में कमजोर नवजात के लिए कंगारू मदर केयर (केएमसी) कॉर्नर सक्रिय है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 12:46 AM

संवाददाता, पटना राज्य के 35 जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों में कमजोर नवजात के लिए कंगारू मदर केयर (केएमसी) कॉर्नर सक्रिय है. इसमें सदर अस्पताल, पीएमसीएच, एनएमसीएच, गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल सहित दरभंगा, पूर्णिया और पश्चिम चंपारण के मेडिकल कॉलेजों में कंगारू मदर केयर (केएमसी) कॉर्नर सक्रिय हैं. यहां विशेषज्ञ चिकित्सक और प्रशिक्षित नर्स अल्प वजनी नवजातों की मां और उनके परिजनों को विधिवत प्रशिक्षण देते हैं. साथ ही जच्चा-बच्चा की निगरानी करते हैं. इस उपचार पद्धति से नवजात के शरीर में जरूरी ऊष्मा की प्राप्ति होती है और उसे हाइपोथर्मिया जैसे रोग से उबरने में सहायता मिलती है. पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग के सेवानिवृत विभागाध्यक्ष डॉ निगम प्रकाश नारायण ने बताया कि शारीरिक ऊष्मा अथवा नवजात को गर्म रखना किसी भी अल्प वजनी नवजात के लिए सबसे जरूरी है. प्रीमेच्योर एवं अल्प वजनी नवजात के लिए कंगारू मदर केयर (केएमसी) किसी संजीवनी की तरह काम करता है. इससे नवजात जल्दी ही स्वाभाविक रूप से स्तनपान शुरू करता है. उसकी माता को भी सहूलियत होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version