पटना: मीठापुर फ्लाइओवर पर वाहनों की लंबी कतार लगने के कारण सोमवार सुबह 10 बजे से उसे वन-वे कर दिया गया. इसी के साथ पुल पर बुद्धमार्ग की ओर से वाहनों के चढ़ने पर रोक लगा दी गयी और करबिगहिया व चिरैयाटाड़ छोर से केवल तारामंडल की ओर वाहनों को आने की अनुमति दी गयी. इससे पहले, पुल पर सुबह नौ बजते ही वाहनों का दबाव बहुत बढ़ गया था और उन्हें आने-जाने में काफी समय लगने लगा था. इसके कारण 10 बजे तक करबिगहिया छोर से बुद्ध मार्ग व चिरैयाटाड़ पुल की ओर भी वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिसे देखते हुए वन-वे लगाने का निर्णय लिया गया.
लेकिन, इस वन-वे से भी समस्या का पूरा निदान नहीं हुआ. मीठापुर पुल पर इससे वाहनों का आवागमन सामान्य हुआ. वहीं, कोतवाली टी से बुद्धमार्ग की ओर आने वाले लेन में जाम लगने लगा. फ्लाइओवर पर चढ़ने से रोकने के बाद मीठापुर व कंकड़बाग की ओर जाने वाले वाहनों को जीपीओ गोलंबर से स्टेशन रोड होकर वीणा सिनेमा के पास से चिरैयाटाड़ पुल होते हुए कंकड़बाग, करबिगहिया व मीठापुर की ओर जाने का मार्ग दिया गया था. लेकिन, स्टेशन गोलंबर से वीणा सिनेमा तक जाम लगने से वाहनों को चिरैयाटाड़ पुल पर चढ़ने व वहां से घूमकर मीठापुर की ओर जाने में घंटा भर से भी अधिक लग गया, जिससे लोगों को बहुत परेशानी हुई.
Also Read: गांधी सेतु पर लगा भीषण जाम, फिर से खोलना पड़ा बंद किया गया पूर्वी लेन
मीठापुर फ्लाइओवर के आर ब्लॉक की ओर जाने वाले आर्म को बंद करने के कारण उधर से जाने वाले वाहन भी अब बुद्धमार्ग की ओर ही आ-जा रहे हैं और तारामंडल से आयकर गोलंबर होकर आर ब्लॉक की ओर जाते हैं. इसके कारण मीठापुर फ्लाइओवर के बुद्धमार्ग आर्म पर वाहनों को दबाव बहुत बढ़ गया है और अगले तीन महीने तक इसके बढ़े रहने का अंदेशा है. लिहाजा स्थायी रूप से इस फ्लाइओवर को भी आर ब्लॉक आर्म के चालू होने तक वन-वे करने पर विचार किया जा रहा है. अभी अगले दो दिनों तक इसका ट्रायल लेने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत इस पर बुद्धमार्ग से वाहनों के चढ़ने पर रोक जारी रहेगी. ट्रायल के अनुभव को देखते हुए आगे का निर्णय लिया जायेगा.
राजीव नगर गुमटी के पास नाला निर्माण के कारण सोमवार सुबह नौ से 11 बजे तक और शाम में पांच से सात बजे तक जाम लगा रहा. जाम की वजह आर ब्लॉक-दीघा सड़क के किनारे नाले का निर्माण करने के लिए राजीव नगर से पाटलिपुत्र की ओर जाने वाले सड़क को चौड़ाई में लगभग आधा काट दिया जाना है. इसके कारण बचे आधे सड़क से ही वाहनों को गुजरना पड़ रहा है और सुबह व शाम में वाहन लोड बढ़ते ही जाम लग जा रहा है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya