2022 के अंत तक पूरा हो जायेगा कोइलवर भोजपुर-बक्सर फोरलेन, पटना से बक्सर तक फर्राटा भरते पहुंचेगी गाड़ियां

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एक हजार 390 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे आरा-मोहनिया फोरलेन की भौतिक प्रगति 40 प्रतिशत एवं वित्तीय प्रगति 35 प्रतिशत है. कोइलवर-भोजपुर फोरलेन (825 करोड़) का 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है तथा भोजपुर-बक्सर फोरलेन का कार्य 72 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 17, 2022 10:47 AM

पटना. राज्यसभा में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि बिहार के तीन फोनलेन का काम जल्द पूरा हो जायेगा. इसमें पटना-गया-डोभी फोरलेन 31 मार्च, 2023, आरा-मोहनिया फोनलेन जुलाई 2023 के अलावा कोइलवर-भोजपुर-बक्सर फोरलेन और बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन इस वर्ष के अंत तक तैयार हो जायेगा. वे सांसद सुशील कुमार मोदी के प्रश्न का जवाब दे रहे थे. उन्होंने बताया कि पटना-गया-डोभी फोरलेन पर एक हजार 610 करोड़ की लागत आ रही है. इसमें अब तक 27 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, जिस पर कुल बजट का 22 प्रतिशत राशि खर्च हो चुकी है.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एक हजार 390 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे आरा-मोहनिया फोरलेन की भौतिक प्रगति 40 प्रतिशत एवं वित्तीय प्रगति 35 प्रतिशत है. कोइलवर-भोजपुर फोरलेन (825 करोड़) का 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है तथा भोजपुर-बक्सर फोरलेन का कार्य 72 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है. 837 करोड़ की लागत से बन रहे बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन का कार्य अभी 40 प्रतिशत ही पूरा हो पाया है, लेकिन इस वर्ष के अंत तक यह पूरा कर लिया जायेगा.

सेतु पर लगा भीषण जाम

पटना. उत्तर बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर बुधवार महज आधा घंटे का सफर तय करने में दो घंटा लग रहा था. होली को लेकर सेतु पर वाहनों का दवाब बढ़ने और हाजीपुर की तरफ वाहन खराब होने की वजह से जाम यह समस्या गंभीर हो गयी थी. स्थिति यह थी कि सेतु पर नवनिर्मित पश्चिमी लेन से लेकर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक लगभग डेढ़ किलोमीटर तक लंबा जाम लगा था. सेतु पर यातायात पुलिसकर्मियों की मानें तो सेतु पर हाजीपुर की तरफ पाया संख्या 28 के पास एक वाहन खराब हो गया था. इस वजह से जाम की स्थिति बन गयी थी. शाम लगभग तीन बजे से आरंभ हुए जाम का यह सिलसिला देर शाम तक सेतु पर कायम रहा.

Next Article

Exit mobile version