सोन नदी पर स्थित अब्दुल बारी पुल कोईलवर के सड़क मार्ग के उत्तरी लेन (छोटा लेन) पर पांच जनवरी से दो फरवरी तक सप्ताह में दो दिन यातायात बंद रहेगा. यह निर्णय पुल के मरम्मत कार्य के लिए लिया गया है.
मरम्मत कार्य उक्त तिथि के अंदर हर मंगलवार व शुक्रवार को सुबह सात से शाम पांच बजे तक चलेगा, जिससे उत्तरी लेन से यातायात बंद रहेगा. हालांकि इस दौरान दक्षिणी लेन (बड़ा लेन) से पटना की ओर से वनवे कर यातायात चालू रहेगा, जबकि पटना जाने के लिए नया सिक्सलेन पुल चालू रहेगा. मरम्मत कार्य के दौरान दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर कोइलवर पुल पर ट्रेनों की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.
पुल के उत्तरी लेन में मरम्मत कार्य करा रही गैल्वेनो इंडिया के सुपरवाइजर ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान जंगनुमा क्रॉस गार्टर को बदला जायेगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इधर, पुल में मरम्मत कार्य के दौरान यातायात के लिए जिले से अतिरिक्त जवान को पुल के दोनों मुहाने पर लगाया जायेगा, ताकि वाहनों को एक लाइन में रखा जा सके. हालांकि सिक्सलेन पुल के एक लेन पर यातायात शुरू जो जाने से जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी.
Posted By: Thakur Shaktilochan