Kolkata Doctor Murder कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या से देशभर के डॉक्टर आक्रोशित है. इस घटना के विरोध में शुक्रवार (16 अगस्त) को पटना के सभी प्रमुख सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों ने धरना प्रदर्शन किया इसके साथ ही इन लोगों ने ओपीडी सेवा पूरी तरह से ठप कर दिया.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की गटना से आक्रोशित डॉक्टर हाथ में बैनर पोस्टर लेकर नारेबाजी करते दिखे. आक्रोशित डॉक्टरों का कहना था कि कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप हुआ. फिर उसकी हत्या कर दी गई. हम इसका विरोध प्रदर्शन करते हैं तो अस्पताल में अराजक तत्व घुसकर तोड़फोड़ करते हैं और फिर डॉक्टरों की पिटाई कर देते हैं. डॉक्टर इस प्रकार का अत्याचार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पटना में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो और हमारी सुरक्षा की व्यवस्था हो फिर हम लोग काम पर लौटेंगे.
ये भी पढ़ें… कोलकाता की घटना के विरोध में NMCH में इमरजेंसी सेवा ठप, अनिश्चिकालीन हड़ताल पर गए डॉक्टर
पटना में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का कहना था कि जो पीड़िता हैं उसके परिवार वालों को मुआवजा मिले. सरकार हमें यह विश्वास दिलाये कि सबूतों से छेड़छाड़ नहीं किया जायेगा. ये हमारी कुछ मांगें है. ये जब तक नहीं मानी जाएगी धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. इनका कहना था कि आगे चलकर हम लोग इमरजेंसी सेवा ठप करने पर विचार करेंगे.
कोलकाता की घटना के बाद से हम लोग भयभीत हैं. नाइट शिफ्ट में अब काम करने में हम लोगों को डर लग रहा है. यह पूछने पर कि ओपीडी सेवा ठप रहने से मरीजों को दिक्कत हो रही है. इस पर उनका कहना था कि डॉक्टरों के साथ बलात्कार हो रहा है. उनकी हत्या हो रही है. उनकी पिटाई की जा रही है. ऐसे में हम लोग कैसे काम कर सकते हैं.