कोलकाता की घटना के विरोध में NMCH में इमरजेंसी सेवा ठप, अनिश्चिकालीन हड़ताल पर गए डॉक्टर

कोलकाता की घटना के विरोध में गुरुवार से एनएमसीएच के डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है. इनका कहना है कि केंद्र सरकार जब तक इस पर संज्ञान नहीं लेती है और कार्रवाई नहीं करती है तब तक हम लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

By RajeshKumar Ojha | August 15, 2024 5:42 PM
an image

कोलकाता की घटना के विरोध में NMCH में रेजिटेंड डॉक्टरों ने भी गुरुवार को पटना में इमरजेंसी सेवा को ठप कर दिया है. इमरजेंसी सेवा को ठप करने के बाद डॉक्टरों का कहना है कि कोलकाता में जो घटना हुई है उससे पूरा देश शर्मसार हुआ है.मेडिकल छात्राओं के साथ अगर इस प्रकार का व्यवहार होता है,तो यह सरकार और प्रशासन के लिए काफी शर्म की बात है. इनका कहना है कि जब तक घटना में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं होती है तब तक हम लोगों का विरोध जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें… पटना के गर्ल्स हॉस्टल में महिला ने किया सुसाइड, पढ़िए लव मैरिज से लेकर सुसाइड तक कहानी…

NMCH में रेजिटेंड डॉक्टरों ने कोलकाता की घटना का विरोध करते हुए NMCH में इमरजेंसी सेवा को ठप कर दिया है. ये लोग कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या के विरोध में आज अस्पताल के इमरजेंसी के मेन गेट में ताला जड़ दिया है.

Patna NMCH में इमरजेंसी सेवा ठप

इसके बाद नारेबाजी करते हुए अनिश्चिकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है. प्रदर्शन में शामिल डॉक्टरों का कहना था कि केंद्र सरकार जब तक इस पर संज्ञान नहीं लेती है और कार्रवाई नहीं करती है तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. इन लोगों ने इसके साथ साथ अपनी सुरक्षा की भी मांग की है.

Exit mobile version