21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पटना में झपट्टा मारकर 1 लाख रुपए छीने, क्या त्योहार आते ही एक्टिव हो गया कोढ़ा गैंग?

Bihar News: पटना में कोढ़ा गैंग सक्रिय हो गया है. पुलिस चेन स्नेचरों की धरपकड़ में लगी है लेकिन कोढ़ा गैंग के बदमाश अब राह चलते लोगों से पैसे छीन रहे हैं. एक लाख रुपए छीनकर फरार हो गए.

Bihar News: पटना में झपटमारों का आतंक बढ़ा है. पिछले कुछ दिनों में कई जगहों पर राह चलते लोगों के गले से सोने की चेन खींचकर झपटमार भाग गए. एक के बाद एक करके कई घटनाएं सामने आयीं तो पटना पुलिस के लिए अब ये झपटमार चैलेंज बन गए. जिसके बाद पटना के एसएसपी ने एक एसआइटी का गठन किया और इन झपटमारों पर लगाम लगाने की तैयारी की. पुलिस ने तीन संदिग्धों को उठाया भी और जेल में बंद चेन स्नेचरों से पूछताछ भी की है. वहीं अब एक रिटायर असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट के पास से एक लाख रुपए से अधिक रकम छीनकर बदमाश भाग गए. शहर के बीचोंबीच ही दिनदहाड़े ये घटना हुई है. कोढ़ा गैंग के सक्रिय होने की आशंका जतायी जा रही है.

एक लाख रुपए लेकर जा रहे रिटायर असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट को बनाया निशाना

पटना पुलिस ने एक एसआइटी का गठन किया जो चेन स्नैचरों पर लगाम लगाने के लिए सक्रिय है. पुलिस ने तीन संदिग्धों को उठाया भी और जेल में बंद चेन स्नेचरों से पूछताछ भी की. इस बीच अब राह चलते लोगों के पास से पैसे छीनने वाले बदमाश भी सक्रिय हो गए हैं. जिसके बाद अब सवाल सामने आ गया है कि पर्व त्योहार नजदीक आते ही कोढ़ा गैंग शहर में एक्टिव हो चुका है? शनिवार को पटना से रिटायर असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट ऑफ पोस्ट ऑफिस ओमप्रकाश सिंह से शनिवार को बाइक सवार शातिरों ने एक लाख रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. घटना उस वक्त हुई, जब वह जीपीओ से एक लाख रुपये कैश निकाल बैग में रख ऑटो पकड़ने जीपीओ गोलंबर जा रहे थे.

ALSO READ: Photos: युवतियों में खिड़की से फानकर ट्रेन में घुसने की होड़, भागलपुर जंक्शन पर 188 बेटिकट यात्री धराए…

दिनदहाड़े ही बैग झपटकर भागे बदमाश

ओमप्रकाश सिंह को जीपीओ गोलंबर से गर्दनीबाग यारपुर स्थित अपने घर जाना था. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आये और बैग झपट कर आर-ब्लॉक की ओर फरार हो गये. घटना दिन के करीब पौने बारह बजे हुई. फिलहाल वे पटना हाइकोर्ट में प्रैक्टिस भी करते हैं. 68 साल के ओमप्रकाश के बैग में नकद के अलावा कई कार्ड व पासबुक थे. घटना के बाद वे कोतवाली थाना पहुंचे. सूचना मिलने के बाद पुलिस उन्हें घटनास्थल पर ले गयी. थानेदार राजन कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर अपराधियों की पहचान की जा रही है.

हेलमेट पहने थे दोनों शातिर, दिख रहा था चेहरा

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है. सीसीटीवी में दो बदमाश की तस्वीर आयी है, जिसमें दोनों हेलमेट पहने हुए है पर चेहरा दिख रहा है. जीपीओ से दोनों बदमाश पीछे लगे हुए थे. जीपीओ से निकलने के बाद ही दोनों पीछा करने लगे और मौका मिलते ही बैग झपट भाग गए. बाइक चला रहा बदमाश फुल चेक शर्ट पहने हुए है, जबकि बाइक के पीछे बैठा बदमाश नेवी ब्लू कलर का शर्ट पहने हुए है. वह हल्की दाढ़ी रखे हुए है.

कोढ़ा गैंग ने दिया घटना को अंजाम

घटना करने वाला कटिहार के कोढ़ा का गैंग है. पर्व-त्योहार आते ही गिरोह पटना समेत कई शहरों में एक्टिव हो जाता है. पहले भी यह गिराेह कई वारदात कर चुका है. पुलिस ने सीसीटीवी में कैद अपराधियों की तस्वीर जिले के सभी थानेदार को भेज दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी भी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें