10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी, बागमती, कमला, अधवारा, महानंदा नदियां खतरे के निशान से ऊपर, मंगलवार को भी बढ़ोतरी की संभावना

पटना : राज्य में सोमवार को हुई भारी वर्षा के बीच कोसी, बागमती, कमला बलान, अधवारा, महानंदा नदियों के जलस्तर और ऊपर चढ़ गया है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार इन सभी नदियों के साथ घाघरा नदी के जलस्तर में मंगलवार को भी बढ़ोतरी की संभावना है. जल संसाधन विभाग ने सभी बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंधों को सुरक्षित होने का दावा किया है.

पटना : राज्य में सोमवार को हुई भारी वर्षा के बीच कोसी, बागमती, कमला बलान, अधवारा, महानंदा नदियों के जलस्तर और ऊपर चढ़ गया है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार इन सभी नदियों के साथ घाघरा नदी के जलस्तर में मंगलवार को भी बढ़ोतरी की संभावना है. जल संसाधन विभाग ने सभी बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंधों को सुरक्षित होने का दावा किया है.

मौसम विज्ञान विभाग ने 22 जुलाई तक नेपाल के तराई क्षेत्रों और उससे सटे उत्तर बिहार के कुछ जिलों में भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान एवं चेतावनी जारी किया है. जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने सीमावर्ती नौ जिलों को अलर्ट करार दिया है. विभाग ने अत्याधिक बारिश की चेतावनी को देखते हुए संभावित बाढ़ वाले इलाकों में निगरानी बढ़ाने को कहा है.

गंडक, कमला बलान, बागमती एवं अधवारा समूह की अन्य नदियों के जल संग्रह क्षेत्रों में लगातार हो रही वर्षा के कारण इनके जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना है. इससे दरभंगा मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और खगड़िया जिला के साथ-साथ पूर्वी चंपारण, शिवहर, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिलों को में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता जतायी है.

आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों से निगरानी रखने और संभावित बाढ़ के मद्देनजर सभी आवश्यक कार्रवाई कर लेने का निर्देश दिया है. जिन क्षेत्रों में बाढ़ आने की प्रबल संभावना हो वहां पर लोगों को सचेत करने जरूरत पड़ने पर निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर शरण स्थलों पर ले जाने की व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं.

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार कोसी नदी का जलस्तर खगड़िया जिले के बलतारा में खतरे के निशान से 152 सेमी ऊपर था. गंडक नदी का जलस्तर गोपालगंज के डुमरिया घाट पर खतरे के निशान से 98 सेंमी ऊपर था. बूढ़ी गंडक नदी रोसड़ा में खतरे के निशान से 34 सेमी ऊपर बह रही थी. बागमती नदी ढेंग ब्रिज पर खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर, रुन्नीसैदपुर में 17 सेंमी, बेनीबाद में 65 सेमी और हायाघाट में 30 सेंमी ऊपर बह रही थी. इस के जलस्तर में मंगलवार को भी बढ़ोतरी की संभावना है.

कमला बलान का जलस्तर जयनगर नगर में 23 सेमी और झंझारपुर रेल पुल के पास खतरे के निशान से 37 सेमी ऊपर था. अधवारा समूह की नदियां कमतौल में 90 सेंमी और एकमीघाट में खतरे के निशान से 44 सेमी ऊपर बह रही थी. महानंदा नदी ढेंगरा घाट में खतरे के निशान से 54 सेमी और झावा में 39 सेंमी ऊपर बह रही थी.

गंगा नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव

गंगा नदी का जलस्तर बक्सर में रविवार को 53.11 मीटर था यह सोमवार को 13 सेमी घट कर 52.98 मी हो गया. पटना के दीघा घाट पर 48.28 मीटर था, यह रविवार को 24 सेंमी घट कर 48.04 मीटर हो गया. पटना के गांधी घाट पर 48.04 मीटर था इसमें दो सेमी की बढ़ोतरी हुई यह 48.06 मीटर हो गया.

गंगा का जलस्तर हाथीदह में 40.67 मीटर था यह 11 सेमी घटकर 40.56 मीटर हो गया. मुंगेर में 37.09 मीटर था 11 सेमी घट कर 36.98 मीटर हो गया. भागलपुर में 32.23 मीटर था यह 10 सेंटीमीटर की कमी के साथ 32.13 मीटर हो गया. गंगा का जलस्तर कहलगांव में 30.92 मीटर था, एक सेमी की बढ़ोतरी के साथ यह 30.93 मीटर हो गया.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें