20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि कानूनों की वापसी से नाखुश बिहार के कृषि मंत्री, कहा- समर्थन करने वालों में थी आस, फिर करें लागू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कृषि कानून को रद्द करने के ऐलान पर बिहार के कृषि मंत्री नाखुश हैं. तीनों कानूनों को किसानों के हित में बताते हुए उन्होंने इसकी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा तीन कृषि कानून (Krishi kanoon)को वापस लेने व रद्द करने के ऐलान के बाद बिहार में सियासी गर्मी बढ़ गई है. सीएम नीतीश कुमार ने इसपर अधिक प्रतिक्रिया की जरुरत नहीं बताते हुए फैसले का स्वागत किया है वहीं उनकी सरकार में ही कृषि मंत्रालय का जिम्मा लिये मंत्री अमरेंदर प्रताप सिंह इस फैसले से खुश नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इसपर फिर विचार करना चाहिए.

बिहार के कृषि मंत्री अमरेंदर प्रताप सिंह ने कृषि कानून को रद्द करने के ऐलान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. मंत्री ने पीएम के इस फैसले का स्वागत किया लेकिन अपनी नाराजगी भी जताई. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाह हृदय के और उदार व्यक्ति के हैं. भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है और किसानों व देश के व्यापक हित में प्रधानमंत्री ने ये फैसला लिया है.

अमरेंदर प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार के कृषि मंत्री होने के नाते ये कहना जरुरी है कि इन कानूनों के लागू होने के बाद किसानों में आस जगी थी. आज भी हम इस बात पर कायम हैं कि ये कानून किसानों के हित में था. बिहार के सभी किसानों ने इसका स्वागत और भरपुर समर्थन किया था. किसानों के व्यापक हित में यह चाहते हैं कि दरवाजा बंद न हो. इस कानून पर चर्चा होने का दरवाजा खुला रखे. इसकी खुबी व खामी पर चर्चा हो.त्रुटी को हटाकर और अच्छे से पुन: लागू हो.


Also Read: कृषि कानून वापस: लालू ने कहा- पहलवानी से नहीं चलता देश, नीतीश ने पीएम के फैसले का किया स्वागत, गरमायी सियासत

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यह ऐलान किया है कि सरकार उन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेगी, जिसपर विवाद छिड़ा हुआ है. इस फैसले के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया कि ये फैसला केंद्र सरकार का था और पीएम ने इसे वापस ले लिया है. इसपर कोई प्रतिक्रिया की जरुरत नहीं है. इसका स्वागत है. वहीं कृषि मंत्री ने इसपर फिर विचार करने की सलाह अब केंद्र को दी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें