20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Krishna Janmashtami: जन्माष्टमी पर पटना में ट्रैफिक रहेगी डायवर्ट, इस्कॉन जाने को लें ये रास्ते

Krishna Janmashtami: जीपीओ के नीचे से इस्कॉन मंदिर की ओर आने वाले वाहनों का परिचालन आर-ब्लॉक से होगा. ट्रैफिक की व्यवस्था सोमवार को दो बजे दिन से लागू होगा. अगर जाम लगा तो तत्काल रूट में परिवर्तन भी किया जा सकता है.

Krishna Janmashtami: पटना. जन्माष्टमी पर्व को लेकर ट्रैफिक प्लान रविवार रात को जारी कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार जीपीओ के ऊपर की तरफ से इस्कॉन मंदिर आने वाले वाहनों को अदालतगंज की तरफ मोड़ दिया जायेगा. इस्कॉन टेंपल की ओर किसी तरह के वाहन नहीं चलेंगे. वहीं अदालतगंज पूरब से पश्चिम की ओर भी वाहनों के आने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा कोतवाली टी से इ-रिक्शा, टेंपो और मिनी बस डाक बंगला होते हुए स्टेशन की तरफ जा सकेंगे.

सोमवार दो बजे दिन से लागू होगी व्यवस्था

इसी तरह जीपीओ के नीचे से इस्कॉन मंदिर की ओर आने वाले वाहनों का परिचालन आर-ब्लॉक से होगा. ट्रैफिक की व्यवस्था सोमवार को दो बजे दिन से लागू होगा. अगर जाम लगा तो तत्काल रूट में परिवर्तन भी किया जा सकता है. भीड़ को लेकर ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त जवान को तैनात कर दिया गया है. वहीं एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि मंदिर के बाहर और अंदर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

इस्कॉन मंदिर के पास तैनात रहेंगे 21 मजिस्ट्रेट

इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सोमवार को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं .इस्कॉन मंदिर में सुबह से लेकर मध्य रात्रि 12 बजे तक 21 मजिस्ट्रेट और 31 पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं इसके अलावा महिला व पुरुष पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. इस्कॉन मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के करण सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन से इस्कॉन मंदिर के प्रबंधक द्वारा आग्रह किया गया था .डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियो को तैनात किया है.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू होगा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक

रहेगी एम्बुलेंस की व्यवस्था

कोतवाली थानाध्यक्ष को स्वयं उपस्थित रह कर विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है .इस्कॉन मंदिर व जिला नियंत्रण कक्ष में जीवन रक्षक दवा के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है . अग्निशमन दस्ता की तैनाती की गई है . श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए इस्कॉन मंदिर के समीप चार पानी टैंकर व चार वाटर एटीएम उपलब्ध कराए गए हैं. ट्रैफिक एसपी यातायात की व्यवस्था देखेंगे. बम डिस्पोजल पार्टी के साथ श्वान एवं विध्वंस निरीक्षक दल रहेगा. पटना सदर एसडीओ विधि व्यवस्था देखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें