10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kumbh Mela Special Train: महाकुंभ के लिए बिहार से चल रही ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

Kumbh Mela Special Train रेलवे ने महाकुंभ मेला के दौरान यात्रियों की भीड़ देखते हुए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों को चला रही है. रेलवे ने कुंभ स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है

Kumbh Mela Special Train रेलवे की ओर से महाकुंभ के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रहीहैं. इसी कड़ी में आठ जोड़ी और कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. इनमें पांच जोड़ी ट्रेनें पटना जंक्शन, गया और पाटलिपुत्र होकर चलेंगी.

कौन सी ट्रेन कब चलेगी

05559 सहरसा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल : 18 जनवरी को सहरसा से 09:00 बजे खुल कर अगले दिन 06:30 बजे टुंडला पहुंचेगी. वापसी में 05560 टुंडला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी को टुंडला से 11:20 बजे खुल कर अगले दिन 10:00 बजे सहरसा पहुंचेगी. ये ट्रेन पटना, डीडीयू, प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेंगी.

बिहार की अपडेट खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें


-05561 सहरसा- टुंडला कुंभ मेला स्पेशल : 22 व 27 फरवरी सहरसा से 09:00 बजे खुल कर अगले दिन 06:30 बजे टुंडला पहुंचेगी. वापसी में 05562 टुंडला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 23 व 28 फरवरी टुंडला से 16:20 बजे खुल कर अगले दिन 15:00 बजे सहरसा पहुंचेगी. ये ट्रेन पटना, डीडीयू, प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेंगी.

– 05563 सहरसा-भिंड कुंभ मेला स्पेशल : 08 फरवरी को सहरसा से 06:10 बजे खुल अगले दिन 01:05 बजे भिंड पहुंचेगी. वापसी में 05564 भिंड-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी को भिंड से 03:30 बजे खुल कर 23:30 बजे सहरसा पहुंचेगी. ये ट्रेन पटना, डीडीयू, प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेंगी.


-05205 रक्सौल-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल : 18 फरवरी को रक्सौल से 22:00 बजे खुल कर अगले दिन 20:15 बजे टुंडला पहुंचेगी. वापसी में 05206 टुंडला-रक्सौल कुंभ मेला स्पेशल 20 फरवरी को टुंडला से 11:20 बजे खुल कर अगले दिन 11:00 बजे रक्सौल पहुंचेगी. ये मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेंगी.

– 05563 सहरसा-भिंड कुंभ मेला स्पेशल : 08 फरवरी को सहरसा से 06:10 बजे खुल अगले दिन 01:05 बजे भिंड पहुंचेगी. वापसी में 05564 भिंड-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी को भिंड से 03:30 बजे खुल कर 23:30 बजे सहरसा पहुंचेगी. ये ट्रेन पटना, डीडीयू, प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेंगी.


05205 रक्सौल-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल : 18 फरवरी को रक्सौल से 22:00 बजे खुल कर अगले दिन 20:15 बजे टुंडला पहुंचेगी. वापसी में 05206 टुंडला-रक्सौल कुंभ मेला स्पेशल 20 फरवरी को टुंडला से 11:20 बजे खुल कर अगले दिन 11:00 बजे रक्सौल पहुंचेगी. ये मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेंगी.

03695 धनबाद-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल : 08 फरवरी को धनबाद से 12:40 बजे खुल कर अगले दिन 06:30 बजे टुंडला पहुंचेगी. वापसी में 03696 टुंडला-धनबाद कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी को टुंडला से 16:20 बजे खुल कर अगले दिन 12.00 बजे धनबाद पहुंचेगी. ये ट्रेनें कोडरमा, गया, डीडीयू, प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेंगी.

ये भी पढ़ें.. Bihar Weather: इस दिन तक बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने शेयर किया कितना गिरेगा पारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें