Kumbh of Kabaddi: बिहार के राजगीर में हॉकी के बाद अब कबड्डी का महा कुम्भ, मार्च में होगा महिला विश्व कप

Kumbh of Kabaddi: पहली बार 2012 में पाटलिपुत्र खेल परिसर में इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल में मार्च 2025 में आयोजित की जाएगी.

By Ashish Jha | December 23, 2024 8:50 AM
an image

Kumbh of Kabaddi: पटना. बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा. राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल में मार्च 2025 में यह प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएगी. इसमें 14 देश-भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, नेपाल, पाकिस्तान, ईरान, इंडोनेसिया, श्रीलंका, थाइलैंड, पोलैंड, अर्जेंटीना, द. अफ्रीका भाग लेंगे. पाकिस्तान की भी टीम हिस्सा ले सकती है. राज्य खेल प्राधिकरण के अनुसार टीमों के नाम अभी संभावित हैं. प्राधिकरण और कबड्डी फेडरेशन के बीच जैसे ही एमओयू होगा, तिथि की घोषणा कर दी जाएगी.

फेडरेशन के अध्यक्ष पहुंचे बिहार, रवीन्द्रण से की मुलाकात

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष और एशियन कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष आयोजन के सिलसिले में ईरान से बिहार पहुंचे हैं. दोनों अधिकारियों ने बिहार खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण से मुलाकात कर आयोजन पर विस्तार से चर्चा की है. पहली बार 2012 में पाटलिपुत्र खेल परिसर में इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. रवीन्द्रण शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, ने बताया कि महिला विश्व कप कबड्डी का मार्च में आयोजन होगा. महिला कबड्डी विश्व कप आयोजन राजगीर खेल परिसर के इनडोर हॉल में होगा़ उन्होंने बताया कि इसमें पांच हजार दर्शक बैठ सकते हैं. उन्होंने बताया कि टीमों के रहने और खाने की व्यवस्था खेल परिसर के हॉस्टल में रहेगी.

2012 में पटना बना था मेजबान

2012 महिला कबड्डी विश्व कप महिलाओं के लिए आयोजित पहला कबड्डी विश्व कप था. इसका आयोजन बिहार सरकार और एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया था. यह पटना में 1 से 4 मार्च 2012 तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कंकड़बाग में आयोजित किया गया था. मेजबान भारत ने फाइनल में ईरान को हराकर विश्व कप जीता.

Also Read: Christmas Offer : पटना में कीजिए क्रूज से गंगा की सैर, क्रिसमस पार्टी पर कपल को देना होगा इतना किराया

Exit mobile version