प्रतिनियुक्ति से बिहार लौट रहे कुंदन कृष्णन, केंद्र ने सेवा की वापस

बिहार कैडर के तेज-तर्रार आइपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बिहार वापस लौट रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 1:16 AM
an image

संवाददाता, पटना

बिहार कैडर के तेज-तर्रार आइपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बिहार वापस लौट रहे हैं. गृह मंत्रालय ने उन्हें समय से पूर्व ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से मुक्त कर उनकी सेवाएं बिहार कैडर को वापस कर दी है. सोमवार को इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. वह मई, 2021 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे. वह वर्तमान में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में एडीजी (अपर पुलिस महानिदेशक) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उन्हें जल्द ही बिहार पुलिस मुख्यालय में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती हैं.

कुंदन कृष्णन 1994 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं और पटना समेत कई जिलों के एसपी रह चुके हैं. वर्ष 2005 में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद बाहुबलियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में आइपीएस कुंदन कृष्णन ने अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वह पुलिस मुख्यालय के एडीजी भी रह चुके हैं. इस बार भी उनको वापस एडीजी मुख्यालय बनाये जाने के कयास लगाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version