18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kurhani By-Election : कुढ़नी में थम गया प्रचार का शोर, कल होगा मतदान

कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर जिले के डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि मतदान की सारी प्रशासनिक तैयारियों पूरी कर ली गयी है. शनिवार को उन्होंने खुद पोलिंग पार्टी के डिस्पैच होने से लेकर आरडीएस कॉलेज में मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण किया.

कुढ़नी उप चुनाव: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए शनिवार की शाम पांच बजे प्रचार-प्रसार का शोर थम गया. प्रचार के अंतिम दिन भी महागठबंधन व भाजपा के बीच जोर आजमाइश जारी रही. यहां वोटिंग पांच दिसंबर को होनी है और आठ दिसंबर को रिजल्ट सामने आयेगा. कुढ़नी सीट पर मुख्य मुकाबला एनडीए (NDA) व महागठबंधन के बीच होने के आसार दिख रहे हैं. हालांकि इन दो दलों के अलावा वीआइपी (VIP), एआइएमआइएम (AIMIM) सहित 13 उम्मीदवार भी इस चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

320 बूथों पर पैरा मिलिट्री फोर्स की होगी तैनाती

कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर जिले के डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि मतदान की सारी प्रशासनिक तैयारियों पूरी कर ली गयी है. शनिवार को उन्होंने खुद पोलिंग पार्टी के डिस्पैच होने से लेकर आरडीएस कॉलेज में मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि मतदान के दिन मुजफ्फरपुर जिले के सीमावर्ती जिलों में आने-जाने वाले मार्गों पर चेक पोस्ट स्थापित की जाएगी. साथ ही यहां से गुजरने वाली गाड़ियों की गहन जांच की व्यवस्था रहेगी. मतदान के दौरान 320 बूथों पर पैरा मिलिट्री फोर्स भी तैनात रहेगा.

Also Read: कुढ़नी उपचुनाव : मुकेश सहनी बोले, वीआईपी का किसी पार्टी से नहीं जनता से गठबंधन

एक नजर में कुढ़नी उप चुनाव

  • कुल मतदाता- 311728

  • महिला मतदाता- 146507

  • पुरुष मतदाता- 164474

  • अन्य- 06

  • सेवा मतदाता – 741

  • कुल मतदान केंद्र – 320

  • कुल प्रत्याशी: 13

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें