15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुढ़नी उपचुनाव : आज सुबह 7 बजे से 320 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट, 3 लाख से ज्यादा वोटर डालेंगे वोट

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार को करीब तीन लाख 11 हजार 728 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 46 हजार 507 और पुरूष मतदाताओं की संख्या एक लाख 64 हजार 474 है.

बिहार के कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियां हो चुकी है. यहां सोमवार की सुबह सात बजे से वोटिंग होगी. इसके लिए चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं. वोट डालने के लिए कुढ़नी में कुल 320 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती भी की गयी है. इस चुनाव को लेकर भाजपा और महागठबंधन के कई बड़े नेता भी वहां कैंप कर रहे हैं.

मतदान सामग्री लेकर पोलिंग पार्टी हुई रवाना

दूसरी तरफ रविवार को पोलिंग पार्टी सिकंदरपुर स्थित नेहरू स्टेडियम से इवीएम, वीवीपैट व मतदान सामग्री लेकर फोर्स के साथ रवाना हो गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी जयंतकांत ने मतदान कर्मियों को ब्रीफिंग की. साथ ही किसी प्रकार की दिक्कत होने पर फौरन उसकी सूचना वरीय अधिकारी को देने को कहा गया है.

कुढ़नी उपचुनाव की खास बातें

  • पोलिंग पार्टी हुई रवाना

  • कुल 320 मतदान केंद्र

  • कुल मतदाताओं की संख्या – 311728

  • महिला मतदाता – 146507

  • पुरुष मतदाता – 164474

  • अन्य – 06

  • सेवा मतदाता – 741

  • कुल प्रत्याशी – 13

  • नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या – 0621-2246002 , 0621-2212497

Also Read: Kurhani By-Election : कुढ़नी में थम गया प्रचार का शोर, कल होगा मतदान

तीन लाख 11 हजार 728 मतदाता करेंगे मतदान

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार को करीब तीन लाख 11 हजार 728 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 46 हजार 507 और पुरूष मतदाताओं की संख्या एक लाख 64 हजार 474 है. अन्य मतदाता छह हैं जबकि सेवा मतदाता 738 हैं. मतदान सोमवार की सुबह सात बजे से शुरू होगा. इसके लिए चुनाव आयोग और प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कुढ़नी में कुल 320 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें कुल भवनों की संख्या 184 है. इस चुनाव को लेकर भाजपा और महागठबंधन के कई बड़े नेता भी वहां कैंप कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें