Loading election data...

बिहार के केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन बड़े बदलाव के साथ शुरू, जानिये किन बच्चों को मिलेगी प्राथमिकता

केंद्रीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस बार एडमिशन में बड़ा बदलाव किया गया है. प्रथम वर्ग के बच्चों के एडमिशन में किन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. जानिये पूरी प्रक्रिया...

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2022 6:42 PM

बिहार समेत तमाम जगहों के केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी है. पहली क्लास में दाखिले(KV Admission Class 1) के लिए 28 फरवरी से 21 मार्च तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि तय की गयी है. इस संबंध में केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी थी. कक्षा एक के साथ ही अन्य कक्षाओं में भी सीटें खाली रहने पर नामांकन किया जा सकता है.

पहली कक्षा में नामांकन में एक वर्ष की छूट

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा एक में नामांकन की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किया है. कक्षा एक में नामांकन के लिए आयु सीमा पहले पांच साल निर्धारित थी. अब इसमें एक साल का विस्तार दिया गया है. अब कक्षा एक में छह साल की उम्र में दाखिला लिया जा सकेगा. 31 मार्च को उम्र की गणना की जायेगी. एडमिशन में आरक्षण रोस्टर का भी पालन किया जाना है. साथ ही 25 प्रतिशत सीट आरटीइ के तहत आरक्षित रहेगा. केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म 2022-23 के लिए https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/index.html पर जाकर रजिस्ट्रेशन (kv admission form) कर सकते हैं.

कोरोना पीड़ित बच्चे को नामांकन में प्राथमिकता

कोरोना के कारण किसी बच्चे के माता या पिता की मौत की मौत हो गयी है, तो उसे नामांकन में प्राथमिकता दी जायेगी. विद्यालय में जो सीट निर्धारित है, उससे ऊपर पीड़ित बच्चे का नामांकन लिया जायेगा. केवीएस (kendriya vidyalaya) ने इस सत्र से विशेष बदलाव किया है.

Also Read: KVS Admission 2022: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, कैसे करें आवेदन जानें
एडमिशन शेड्यूल

  • कक्षा एक के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन -28 फरवरी से 21 मार्च तक

  • पहली से तीसरी चयन सूची – 25 मार्च से आठ अप्रैल के बीच

  • कक्षा दो के लिए रजिस्ट्रेशन – आठ से 16 अप्रैल तक

  • कक्षा दो से आगे की कक्षाओं के लिए सूची जारी- 21 से 28 अप्रैल

  • कक्षा नौ तक प्रवेश की अंतिम तिथि -30 जून

आवश्यक डॉक्युमेंट्स

  • बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी

  • बच्चे की पासपोर्ट साइट फोटो या स्कैन की गयी फोटो

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तहत आवेदन कर रहे हैं, तो सरकारी प्रमाण पत्र

  • पैरेंट्स या गार्जियन की ट्रांसफर डिटेल्स, जो एप्लीकेशन क्रेडेंशियल में इस्तेमाल हुई है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version