कैंपस : केवि : हिंदी पखवारे का हुआ समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित
कंकड़बाग स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में 14 से 28 सितंबर तक आयोजित हिंदी पखवारे का समापन शुक्रवार को किया गया
संवाददाता, पटना
कंकड़बाग स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में 14 से 28 सितंबर तक आयोजित हिंदी पखवारे का समापन शुक्रवार को किया गया. समापन समारोह में 65 विजेता विद्यार्थियों व शिक्षकों को स्कूल के उप प्राचार्य नृपेंद्र तिवारी ने पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उप प्राचार्य नृपेंद्र तिवारी ने कहा कि हिंदी की समृद्धि व उन्नयन के लिए लगातार प्रयासरत रहें और विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपनी अभिव्यक्ति कौशल और प्रतिभा को निखारने की कोशिश करते रहें. हिंदी पखवारे के अंतर्गत कक्षा एक से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन, कविता पाठ, कहानी लेखन, चित्र और पोस्टर मेकिंग, श्रुत लेखन, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. वहीं शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए राजभाषा हिंदी प्रश्नोत्तरी, हिंदी टंकन, पत्र लेखन, काव्य पाठ व कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है