Loading election data...

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए लेबर और हैंडलिंग चार्ज घोषित

रबी और खरीफ विपणन मौसम में समर्थन मूल्य की खरीदी के दरम्यान न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मंडी लेबर चार्जेज और हैंडलिंग चार्जेज घोषित कर दिये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 1:08 AM

रबी और खरीफ फसल खरीद में बैग भरने के लिए मजदूरों को प्रति बैग 5.62 रुपये और प्रति क्विंटल 14.5 रुपये मिलेंगे संवाददाता, पटना रबी और खरीफ विपणन मौसम में समर्थन मूल्य की खरीदी के दरम्यान न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मंडी लेबर चार्जेज और हैंडलिंग चार्जेज घोषित कर दिये हैं. खाद्य एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.खाद्य एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग के सचिव डॉ एन सरवण कुमार की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति की तरफ से यह निर्णय लिया गया है. सचिव की तरफ से जारी अधिसूचना में बताया है कि बैग भरने, प्रति बैग 5.62 रुपये और प्रति क्विंटल 14.5 रुपये निर्धारित किया है. इसी तरह वजन तौलने वाले मजदूर और स्टिचिंग और लैबलिंग करने वाले मजदूर को भी वही बैग भरने वाली रेट ही देय होगी. लोडिंग मजदूर को प्रति बैग 8.99 रुपये और प्रति क्विंटल की मजदूरी 22.28 रुपये होगी. इस तरह प्रति क्विंटल कुल लेबर चार्ज 64.63 रुपये होगी. इसी तरह हैडलिंग चार्ज प्रति बैग 23.28 रुपये और प्रति क्विंटल 46.56 रुपये निर्धारित किया गया है. विभाग की तरफ से निर्धारित सभी लेबर चार्ज खरीफ विपणन मौसम 2024-25 और रबी विपणन मौसम 2025-26 के लिए लागू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version