श्रम संसाधन विभाग स्टडी किट के लक्ष्य को बढ़ायेगा

श्रम संसाधन विभाग की ओर से स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कमजोर वर्ग के बच्चों को उनकी योग्यता के मुताबिक एक विशेष किट दी जाती है, जबकि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को स्टडी किट मिल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 12:14 AM

प्रचार-प्रसार कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश संवाददाता, पटना श्रम संसाधन विभाग की ओर से स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कमजोर वर्ग के बच्चों को उनकी योग्यता के मुताबिक एक विशेष किट दी जाती है, जबकि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को स्टडी किट मिल रही है. मौजूदा वित्तीय वर्ष में इस लक्ष्य को दोगुना करने की तैयारी है. वहीं, इसके लिए प्रचार-प्रसार तेज करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. ऐसे मिल रहा है योजना लाभ श्रम विभाग स्वरोजगार और जीविकोपार्जन का अवसर उपलब्ध कराने के लिए मान्यताप्राप्त प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षित कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को उनके संबंधित ट्रेड में टूल किट उपलब्ध करा रही है. वहीं, इसी तरह से सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को स्टडी किट उपलब्ध करा रही है. इस योजना के तहत अगर कोई अभ्यर्थी मोबाइल बनाने का हुनर सीख चुका है, तो उसे दुकान खोलने के लिए मोबाइल से संबंधित उपकरण (किट) दिये जा रहे हैं,जबकि कोई महिला अगर सिलाई-कढ़ाई सीख चुकी है, तो उसे सिलाई मशीन दी जा रही है. वहीं, ब्यूटीशियन का कोर्स करने पर सौंदर्य प्रसाधान सामग्री से संबंधित किट दी जा रही है जबकि प्लंबर व इलेक्ट्रिशियन का प्रशिक्षण ले चुके लोगों को इससे जुड़े आवश्यक उपकरण दिये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version