मसौढ़ी. भगवानगंज थाने के चिथौल कॉलोनी निवासी 43 वर्षीय महेंद्र मांझी की मौत रविवार को टूट कर गिरे 11 केवी के बिजली के तार की चपेट में आने से हो गयी. इधर सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमाॅर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्र मांझी रविवार को दोपहर खेत से धान काट घर लौट रहा था. इसी दौरान चिथौल पोखर के पास स्थित ट्रांसफाॅर्मर के टूट कर गिरे 11 केवी के बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. इस संबंध में मृतक की पत्नी किरण देवी ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया है. इधर घटना की खबर सुन भाकपा माले के प्रखंड सचिव राकेश कुमार और किसान महासभा के नेता सत्यनारायण महतो मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बधाया. इधर पार्टी के जिला कार्यालय सचिव कमलेश कुमार ने मृतक के परिजनों को पांच लाख मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है