फुलवारी. निर्माणाधीन मकान में बालू में दबने से मजदूर की मौत
प्रखंड के बरहमपुर गांव के पास एक निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान बालू खनन करते हुए मजदूर की बालू के ढेर में दबने से मौत हो गयी.
फुलवारीशरीफ. प्रखंड के बरहमपुर गांव के पास एक निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान बालू खनन करते हुए मजदूर की बालू के ढेर में दबने से मौत हो गयी. घटना के बाद वहां काम कर रहे दूसरे मजदूरों ने शोर मचाया तो गांव वाले जमा हुए, और मजदूर को बालू से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मकान मालिक और ठेकेदार वहां से फरार हो गया. घटना के बाद काफी देर तक गांव वाले वहां मृतक के परिवार वालों को बुलाने लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर शोर शराबा करते रहे. ग्रामीणों के मुताबिक बरहमपुर और करोड़ी चक गांव के बीच खेतों में एक निर्माणाधीन मकान में कार्य करने के दौरान बालू खनन के समय उसमें एक मजदूर दब गया. बताया जाता है कि यहां ठेकेदार लक्ष्मण के नेतृत्व में मजदूर काम कर रहे थे. सोख्ता बनाने के लिए बालू का खनन हो रहा था जिसके देर में दबने से मजदूर की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है