ट्रैक्टर की टक्कर से मजदूर की मौत
थाना क्षेत्र के छितनावा गांव के पास सड़क पार कर रहे दो मजदूरों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया.
मनेर. थाना क्षेत्र के छितनावा गांव के पास सड़क पार कर रहे दो मजदूरों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. मजदूर की मौत से परिजनों के बीच कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मनेर नगर परिषद क्षेत्र के महिनावा गांव निवासी राजेश्वर पासवान के 28 वर्षीय पुत्र विकास कुमार व गोलू कुमार मजदूरी का काम करने छितनावा गये थे. इस बीच दोनों मजदूर सड़क को पार कर रहे थे कि तेज रफ्तार में रहे एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया. ट्रैक्टर के टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों मजदूरों को अनुमंडल अस्पताल दानापुर भेजा गया. जहां डाॅक्टरों ने विकास कुमार को काफी देर पहले ही मरने की बात कही, जबकि गोलू को पटना रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है