Loading election data...

Labour Day VIDEO: पटना के चौराहे पर जमा होने वाले इन मजदूरों की पीड़ा सुनिए, आपका भी दिल पिघल जाएगा..

VIDEO: पटना के राजीव नगर चौक पर रोज सुबह जमा होने वाले मजदूरों ने बताया कि उन्हें किन चुनौतियों का रोज सामना करना पड़ता है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 1, 2024 1:59 PM
International Labour Day: मजदूरों को नहीं मिलता हर दिन काम, कई दिन खाली हाथ लौट जाते है घर | 1 May
प्रह्लाद कुमार, पटना: मजदूरों की पीड़ा बताने के लिए यूं तो कोई एक दिन विशेष नहीं होता पर आज अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस 2024 पर प्रभात खबर ने पटना के कुछ मजदूरों की पीड़ा को विशेष तौर पर सबके सामने रखने की कोशिश की है. राजीव नगर चौक पर अन्य जगहों की तरह ही आप सुबह-सुबह मजदूरों को खड़ा पाते होंगे. वो किसी बाबू पर नजर गड़ाए रहते हैं ताकि वो काम के लिए मजदूर की जरूरत खोजता हुआ आए और यहां ठहरे. जिससे आज का मेहनताना उस मजदूर का तय हो जाए. जानिए इन मजदूराें की क्या-क्या समस्याएं हैं और ये किस तरह जद्दोजहद के बाद दो रूपए कमा पाते हैं..

Next Article

Exit mobile version