बिहटा स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं की कमी

दानापुर रेल मंडल के बिहटा स्टेशन पर शौचालय समेत साफ-सफाई का अभाव है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 11:56 PM

प्रतिनिधि, बिहटा

दानापुर रेल मंडल के बिहटा स्टेशन पर शौचालय समेत साफ-सफाई का अभाव है. यहां ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों के साथ-साथ स्टेशन परिसर में कार्यरत कर्मियों से लेकर कुलियों तक को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. यहां शौचालय के अभाव में लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है. वहीं यात्री प्रतीक्षालय की भी हालत सही नहीं है. गर्मी में तो लोग किसी तरह प्लेटफार्म पर समय काट लेते हैं, पर कंपकंपाती ठंड में यात्री प्रतीक्षालय में सुविधाओं की कमी है. वहीं इसके अंदर एकमात्र शौचालय है जिसमें गंदगी का अंबार है. ट्रेन पकड़ने दुल्हिनबाजार से आयी मीता देवी, बिक्रम से गुड़िया और पालीगंज से आयी नन्हकी देवी समेत कई महिलाओं ने बताया कि प्लेटफार्म पर शौचालय नहीं होने से खुले में शौच के लिए रेलवे ट्रैक पर जाना पड़ता है . वहीं प्लेटफार्म पर पूरब दिशा में फुटओवर ब्रिज नहीं होने से रेलवे ट्रैक के रास्ते प्लेटफार्म पर चढ़ना पड़ता है हालांकि पश्चिम दिशा में फुटओवर ब्रिज है पर काफी दूरी होने के कारण लोग इसी रास्ते आते-जाते हैं. वेटिंग रूम काफी छोटा है, जो केवल बदबू देता है. ऐसे में ठंड में बाहर बैठना पड़ता है. पटना जा रहे बिहटा निवासी मनीष सिंह, मुन्ना कुमार सिंह,हरि ओम राज, रविशंकर समेत कई ने बताया कि स्टेशन प्लेटफार्म पर एक फुटओवर ब्रिज है. यात्री ट्रैक पार करके प्लेटफार्म पर चढ़ते हैं . प्लेटफार्म स्थित जीआरपी थाने के जवानों ने कहा कि सफाई कर्मी ढंग से काम नहीं करते हैं. वहीं शौचालय नहीं होने से महिला और पुरुष जवानों को परेशानी होती है . वहीं नल तो हैं, लेकिन अधिकांश समय वहां भी गंदगी की वजह से लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version