बिहार में महिलाओं के अश्लील फोटो-वीडियो किए जा रहे वायरल, कहीं प्रेमी व दोस्त तो कहीं पति की ही दिखी भूमिका

बिहार में महिलाओं के अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की घटना बढ़ रही है. कई मामले सामने आए जिसमें अपनों का ही हाथ दिखा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 22, 2024 10:58 AM
an image

बिहार में युवतियों के अश्लील फोटो-वीडियो को वायरल करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. अधिकतर मामलों में आरोप अपनों पर ही लगे हैं. कहीं कोई पति-पत्नी के रिश्ते में आयी कड़वाहट के बाद पति ने ही पत्नी के निजी फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया तो कहीं किसी लड़की की परेशानी उसके दोस्त या प्रेमी ने ही बढ़ा दी. उसकी फेक अश्लील तस्वीरों को वायरल कर दिया. ऐसे कई मामलों में आहत युवती ने खुदकुशी तक की है.

पत्नी की निजी तस्वीर को सोशल मीडिया पर पति कर रहा वायरल

पटना में एक पति-पत्नी के रिश्ते में आयी कड़वाहट के बाद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बुद्धा कॉलोनी इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर सोशल मीडिया पर निजी फोटो को वायरल करने का आरोप लगाया है. साथ ही पति के खिलाफ में बुद्धा कॉलोनी थाने में केस दर्ज करा दिया है. महिला ने यह भी बताया है कि पति व उसके ससुराल वाले शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित करते रहे हैं.

ALSO READ: पटना के एक कॉलेज की छात्राओं का AI से बनाया अश्लील फोटो-वीडियो, वायरल करके ब्लैकमेल कर रहे बदमाश

पति ने फेक आइडी बनाकर पत्नी का आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल किया

बता दें कि ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. बांका जिले में रजौन थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने पति पर घर से भगा देने तथा सोशल मीडिया पर फेक आइडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया था. प्रेम विवाह के बाद दहेज को लेकर प्रताड़ना का यह मामला थाने में आया था. जहां महिला ने आरोप लगाया था कि उसके पति ने अपने मोबाइल से सोशल मीडिया पर फेक आइडी बनाकर लगातार मेरे निजी पलों के फोटो और वीडियो वायरल कर रहा है.

आइआइटी की छात्रा का इंस्टाग्राम पर नकली प्रोफाइल बना कर लिख दी अश्लील बात

पटना के पाटलिपुत्र इलाके की रहने वाली आइआइटी वाराणसी की एक छात्रा का उसके ही पुराने सहपाठी ने इंस्टाग्राम व लिंक्डइन पर नकली प्रोफाइल बना दिया और उस पर गंदी-गंदी बातें लिख दीं. साथ ही छात्रा के दोस्त व जान-पहचान वालों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर अश्लील बातें कर रहा है. इसके कारण छात्रा काफी परेशान है और उसने अपने पूर्व के सहपाठी व गुजरात के अहमदाबाद में ओनएनजीसी में असिस्टेंट इंजीनियर पद पर कार्यरत युवक के खिलाफ पाटलिपुत्र थाने में केस दर्ज करा दिया है. आरोपित युवक मूल रूप से भोजपुर के पीरो का रहने वाला है. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने केस दर्ज करने की पुष्टि की और बताया कि फिलहाल जांच चल रही है. आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पटना के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ते थे साथ में

छात्रा ने पुलिस को बताया है कि वह पटना के एक संस्थान में गेट एक्जाम की क्लास करने के लिए जाती थी. इसी दौरान अमित प्रकाश से दोस्ती हुई थी. लेकिन उसके गलत आचरण के कारण उससे दोस्ती खत्म कर दी थी. इसके बाद से वह लगातार परेशान कर रहा है. इसी बीच उसका एडमिशन आइआइटी वाराणसी में हो गया. लेकिन वहां भी आकर उसने बदतमीजी की, जिसकी शिकायत वाराणसी के लंका थाना में की गयी थी. लेकिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया था. लेकिन वह लगातार उसे परेशान करता रहा. उसने व्हाट्सएप व सोशल मीडिया में गलत-गलत शब्दों का प्रयोग करते हुए परेशान करने लगा. इसके बाद उसने नकली प्रोफाइल सोशल मीडिया पर उसके नाम से बना दिया और उस पर गंदी-गंदी बातें लिख कर बदनाम कर रहा है.

बांका में प्रेमी ने वायरल कर दिया फोटो-वीडियो, महिला ने कर ली थी खुदकुशी

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती ने खुदकुशी कर ली थी. उसके प्रेमी ने युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी. महिला दो बच्चों की मां थी और उसका पति राजस्थान में मजदूरी करता था.

मुंगेर में इंस्टाग्राम की दोस्ती लड़की को पड़ी थी भारी

मुंगेर जिले के जमालपुर में एक युवती से एक युवक ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी. उसके बाद युवती से मिलना-जुलना शुरू किया और कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की दवा मिलाकर युवती को पिला दिया. युवक के अन्य दोस्त भी मौजूद थे. जिसके बाद युवती से उसने बेहोशी की हालत में ही शारीरिक संबंध बनाए और आपत्तिजनक फोटो-वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया. लड़की से पैसे की डिमांड होने लगी और पूरी नहीं होने पर युवती का एक फेक आईडी बनाकर इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल कर दिया. मामला थाना पहुंचा था.

Exit mobile version