19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में चैती छठ का अर्घ्य देकर घर लौट रही महिलाओं को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत, दो जख्मी

Bihar Road Accident: पटना में छठ का अर्घ्य देकर लौट रही महिलाएं सड़क हादसे का शिकार बन गयीं. एक महिला की मौत हुई है.

राजधानी पटना में चैती छठ 2024 के समापन के दौरान एक सड़क हादसे की चपेट में तीन महिलाएं आ गयीं. इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी जबकि दो महिलाएं जख्मी हैं. घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद गोलंबर के पास की है. जहां चैती छठ 2024 पर अर्ध्य देकर स्कूटी से घर वापस लौट रही तीन महिलाओं को ट्रक ने रौंद दिया. हादसे के बाद ट्रक का चालक फरार है.

सड़क हादसे में महिला की मौत

चैती छठ के उल्लास के बीच पटना में एक सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद मृतका के घर में मातम पसरा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद गोलंबर के पास एक बेलगाम ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. स्कूटी पर तीन महिलाएं सवार थीं. इस हादसे में 60 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी जबकि दो महिलाएं जख्मी हैं. घायलों में एक की हालत अधिक गंभीर बतायी जा रही है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छठ घाट से लौटने के दौरान ट्रक ने रौंदा

बताया जा रहा है कि मंगलवार को स्कूटी पर सवार होकर तीन महिलाएं जा रही थीं. चैती छठ पर्व के समापन के दिन मणिक चंद तालाब में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर ये महिलाएं अपने घर वापस लौट रही थीं. इसी क्रम में बेऊर मोड़ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी. एक महिला ट्रक के नीचे आ गयी जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही गर्दनीबाग थाना की पुलिस और यातायात पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की गयी. जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.

ट्रेन की चपेट में आकर हुई अज्ञात की मौत

इधर बख्तियारपुर में ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की मौत हो गयी. दानापुर रेल मंडल के करौटा व बख्तियारपुर स्टेशन के बीच स्थित टेकाबीघा हाॅल्ट के समीप रविवार को अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर 60 वर्षीय अधेड़ की मौत हो जाने की सूचना है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. जानकारी मिलने के बाद रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में किया. पोस्टमार्टम के बाद पहचान को लेकर पुलिस ने शव को सुरक्षित रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें