महिला पदाधिकारी ने दरोगा पर लगाया रेप का आरोप

गया जिले में वाणिज्य कर विभाग में पदाधिकारी के पोस्ट पर तैनात महिला ने पटना के कंकड़बाग में तैनात एसआइ पर यौनशोषण व रेप का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2020 10:41 AM
an image

पटना : गया जिले में वाणिज्य कर विभाग में पदाधिकारी के पोस्ट पर तैनात महिला ने पटना के कंकड़बाग में तैनात एसआइ पर यौनशोषण व रेप का आरोप लगाया है. इस मामले में महिला पदाधिकारी के आवेदन पर महिला थाने में यौनशोषण और रेप का मामला दर्ज हुआ है. महिला ने आरोप लगाया है कि पिछले 10 साल से एसआइ राजमणि यौनशोषण कर रहा है और अब धमकी दे रहा है. एफआइआर दर्ज कराने के साथ पीड़ित महिला पदाधिकारी ने पुलिस को कुछ सबूत भी दिये हैं. दोनों फोन पर लंबी बातचीत करते थे. महिला थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.

दरअसल भिखना पहाड़ी में राजमणि रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था. यहीं पर महिला भी रहती थी. इस दौरान दोनों में दोस्ती हुई. बाद में दोनों करीब आ गये. दोनों ने नौकरी मिलने के बाद शादी करने का फैसला किया था. इस बीच राजमणि एसआइ हो गया. अभी वह कंकड़बाग थाने में ट्रेनिंग कर रहा है. जबकि, महिला बीपीएससी कर गया में वाणिज्य कर विभाग में पोस्टेड हैं. लेकिन आरोप है कि एसआइ शादी से इन्कार कर रहा है. महिला जब थाने में जाने की बात करती थी, तो वह धमकी देता था. सूत्रों कि मानें तो आरोपित राजमणि भी खुद को बिहार के किसी पदाधिकारी का भाई बताता है. इसी का धौंस देकर वह महिला को धमकी देता था. इसका नतीजा यह हुआ कि महिला ने कंकड़बाग थाने में शिकायत की.

Exit mobile version