Loading election data...

बिहार में महिला सुरक्षा को लेकर नये इंतजाम, हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को भेजा पत्र

बिहार में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को विशेष इंतजाम करने को कहा है. सार्वजनिक स्थलों पर अब महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. पटना हाईकोर्ट के एक आदेश के आलोक में ये हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2021 1:49 PM

बिहार में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अब नये इंतजाम किये जा रहे हैं. सार्वजनिक स्थलों पर अब महिला पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति होगी. महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े एक मामले में पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को इस बारे में पत्र लिखा है.

बिहार पुलिस मुख्यालय के तरफ से सभी जिलों के एसपी को यह निर्देश दिया गया है कि सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया जाए. जिसके बाद जिलों के पुलिस कप्तान अब इसे अमली जामा पहनाने में जुट गये हैं. जानकारी के अनुसार, महिला कॉलेजों, बालिका विद्यालय, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शिक्षण संस्थानों व धार्मिक स्थलों समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी महिला पुलिस की तैनाती की जाएगी. जो मनचलों से महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करेंगी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना हाईकोर्ट ने 20 जुलाई को एक मामले की सुनवाई के दौरान यह आदेश पारित किया था. अदालत ने न्यायिक आदेश पारित कर सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने का आदेश पारित किया. पुलिस मुख्यालय के द्वारा जिलों को जारी किये गये पत्र में भी इस बात के जिक्र के बारे में बताया गया है.

Also Read: Bihar Panchayat: EVM पर गलत सिंबल आने के बाद अररिया में मतदाताओं ने किया वोटिंग का बहिष्कार, बूथ से लौटे DM-SP

वही जिलों के एसपी को यह निर्देश दिया गया है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मीडिया के माध्यम से जागरुकता भी लाएं. एसपी अपने अधीनस्थ एसडीपीओ, इन्सपेक्टर और थानेदारों की मदद से ये काम करें और उन्हें उचित निर्देश दें. बताया जा रहा है कि पुलिस महिलाओं के लिए पाठशाला जैसे कार्यक्रम के तहत इन बातों की जानकारी भी दे सकते हैं कि उन्हें अगर कभी खतरा महसूस हो तो किस तरह पुलिस की मदद लिया जा सकता है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version